फुलपरास में सड़क हादसों में तीन की मौत, चार घायल
Advertisement
मरीजों को हो रही परेशानी सदर अस्पताल .
फुलपरास में सड़क हादसों में तीन की मौत, चार घायल सिजौलिया के पास घटी घटना, कार ने सड़क पार कर रहे दो लोगों को रौंदा, एनएच से नीचे पलटी मुजावजे को लेकर आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क फुलपरास : अनुमंडल क्षेत्र में दो अलग अलग सड़क दुर्घटना में दो महिला सहित तीन लोगों की […]
सिजौलिया के पास घटी घटना, कार ने सड़क पार कर रहे दो लोगों को रौंदा, एनएच से नीचे पलटी
मुजावजे को लेकर आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क
फुलपरास : अनुमंडल क्षेत्र में दो अलग अलग सड़क दुर्घटना में दो महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गयी. जबकि चार लोग घायल हो गये. इसमें पहली घटना सिजौलिया गांव के समीप एनएच 57 पर हुई. जहां रविवार की सुबह करीब नौ बजे एक कार की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार पटना से मधेपुरा जा रही तेज रफ्तार कार ने सिजौलिया गांव के समीप सड़क पार कर रहे दो लोगों को ठोकर मार दी.
ठोकर मारने के बाद गाड़ी अनियंत्रित होकर एन एच से नीचे पलट गयी. इसमे सिजौलिया गांव निवासी सोतला देवी एवं गनौर सदाय की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि कार में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इन घायलों को लोगों ने गाड़ी का शीशा तोड़ कर बाहर निकाला एवं अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों में मधेपुरा जिला के सुशील कुमार, इनकी पत्नी शैल देवी, पुत्र दीपू कुमार एवं पुत्री प्रियंका शामिल हैं. चारों घायल की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने डीएमसीएच रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि मृतक सोतला देवी धान लेकर मिल पर जा रही थी. जबकि गनौर सदाय सड़क पार कर अपने घर जा रहा था. इसी दौरान कार ने उसे ठोकर मार दी. घटना से आक्रोशित लोगों ने सिजौलिया के समीप सड़क जाम कर दिया. बाद में एसडीओ कमर आलम ने आकर लोगों से वार्ता किया एवं मृतक के परिजन को चार- चार लाख रुपये मुआवजा दिये जाने की घोषणा की. जिसके बाद जाम समाप्त किया गया. वहीं दूसरी घटना थाना क्षेत्र के घोघरडीहा – लौकहा मुख्य सड़क पर फुलकाही के निकट घटी. जहां एक बाइक सवार ने 55वर्षीय महिला को ठोकर मार दी. ग्रामीणों ने घायल अवस्था में महिला को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया. पर रास्ते में ही महिला की मौत हो गयी.
मृतका की पहचान फुलकाही निवासी शंकुतला देवी के रूप में की गयी है. सूचना पर थाना अध्यक्ष सनोवर खान ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया. घटना के बाद बाइक चालक बाइक लेकर फरार हो गया. बाइक चालक पर थाने में मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी कर दिया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि महिला शकुंतला देवी किसी काम से अपने घर से सड़क पार कर रही थी. इसी दौरान बाइक ने ठोकर मार दी.
सभी घायल एक ही परिवार के
खुशी गम में तब्दील
दो लोगों की मौत से सिजौलिया महादलित समुदाय के कई घरों मे नहीं जला दिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement