मधुबनी : विभिन्न मांगों को लेकर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला ईकाई के अध्यक्ष संजीव कुमार कामत के नेतृत्व में शिक्षकों ने मशाल जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि विभागीय अधिकारियों की उदासीनता से शिक्षकों को विभिन्न समस्याओं से जूझना पड़ रहा है.
Advertisement
शिक्षकों ने निकाला मशाल जुलूस
मधुबनी : विभिन्न मांगों को लेकर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला ईकाई के अध्यक्ष संजीव कुमार कामत के नेतृत्व में शिक्षकों ने मशाल जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि विभागीय अधिकारियों की उदासीनता से शिक्षकों को विभिन्न समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. […]
साल भर पहले ही वेतनमान लागू कर दिया गया है. पर डीपीओ स्थापना के स्तर से आज तक सेवा पुस्तिका संधारण नहीं किया गया है. बिना हस्ताक्षर व मुहर के ही सेवा पुस्तिका वापस कर दी गयी. साथ ही वक्ताओं ने सत्र 2009-11 एवं 2010-12 बैच का संवर्धन प्रमाण पत्र वितरण करने, गत तीन महीना के बकाया वेतन भुगतान करने, विभागीय कार्यालय में प्रतिनियोजित अथवा गैर प्रतिनियोजित ढंग से कार्य करने वाले शिक्षकों को विद्यालय भेजने के साथ-साथ सभी छात्रों को पाठ्य पुस्तक उपलब्ध कराने की मांग की.
साथ ही मांग नहीं माने जाने पर दो जुलाई को जिला के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर धरना देने, नौ जुलाई को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. साथ ही 23 जुलाई 2016 को प्रमंडल मुख्यालय दरभंगा एवं एक अगस्त को पटना में विधान सभा के समक्ष प्रदर्शन का निर्णय लिया गया. इस दौरान सभा को सुरेंद्र यादव, अवधेश कुमार झा, मो. मुर्तजा, राकेश चौधरी, प्रणव शंकर, पांडव यादव, रविशेखर राठौर, परमेश्वर यादव, देव कुमार पासवान, शिव कुमार पासवान सहित अन्य ने अपने विचार रखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement