8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2.40 लाख मतदाता आज करेंगे मतदान

पंचायत चुनाव. लखनौर व लौकही में मतदान आज मधुबनी : 10 वें चरण का मतदान आज सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा. 10 वें चरण में जिले के लौकही एवं लखनौर प्रखंड के 35 पंचायतों में मतदान होगा. अंतिम चरण में दोनों प्रखंड को मिलाकर 239783 मतदान अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. […]

पंचायत चुनाव. लखनौर व लौकही में मतदान आज

मधुबनी : 10 वें चरण का मतदान आज सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा. 10 वें चरण में जिले के लौकही एवं लखनौर प्रखंड के 35 पंचायतों में मतदान होगा. अंतिम चरण में दोनों प्रखंड को मिलाकर 239783 मतदान अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें लौकही प्रखंड के 18 पंचायतों में 129004 मतदाता है. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 66987 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 62018 है. वहीं लखनौर प्रखंड में 110779 मतदाता है. जिनमें पुरुष मतदाता 58275 एवं महिला मतदाता 52502 है.
2554 प्रत्याशी मैदान में जिले में अंतिम चरण के चुनाव में दोनों प्रखंड के 35 पंचायतों में 2554 प्रत्याशी चुनावी अखाड़े में है. इनमें 36 जिला परिषद के , 315 पंचायत समिति सदस्य, 423 मुखिया, 204 सरपंच, 1253 ग्राम पंचायत सदस्य एवं ग्राम कचहरी पंच के 717 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है.
488 मतदान केंद्रों पर वोटिंग लखनौर व लौकही प्रखंड में आज होने वाले मतदान में कुल 488 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा. 275 भवनों पर यह मतदान केंद्र बनाए गए है. 478 वार्डो का चुनाव होना है. मतदान के लिए 125 पीसीसीपी, सेक्टर 35, जोन 6 एवं सुपर जोन 4 बनाये गये है. लौकही प्रखंड में कुल 142 भवन में 121 भवन अति संवेदनशील 20 भवन संवदेनशील एवं एक भवन सामान्य श्रेणी का है. वहीं लखनौर प्रखंड में कुल 133 भवन में 68 अतिसंवेदनशील, 12 संवेदनशील एवं 53 भवन सामान्य श्रेणी में रखा गया है.
10वें चरण में 35 पंचायतों में पड़ेंगे वोट
जिला नियंत्रण कक्ष में दें सूचना 10 वें चरण के मतदान में मतदान केंद्रों से किसी प्रकार की जानकारी या सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को दी जा सकती है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह ने कहा कि मतदान के दौरान किसी प्रकार के गड़बड़ी या अन्य किसी घटना की जानकारी जिला नियंत्रण कक्ष को दी जा सकती है. जिला नियंत्रण कक्ष का नंबर 0676-224445, 222296 एवं 22225 है. फैक्स संख्या 222209 है. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें