17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठवें चरण का थमा चुनावी शोर

पंचायत चुनाव. तीन प्रखंडों में 652 बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच होगा मतदान मधुबनी : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आठवें चरण में जिला के तीन प्रखंडों के 45 पंचायतों में 22 मई को मतदान होगा. हरलाखी, मधवापुर एवं बासोपट्टी प्रखंड में होने वाले चुनाव में हरलाखी प्रखंड में 17 पंचायतों में मतदान होना है. […]

पंचायत चुनाव. तीन प्रखंडों में 652 बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच होगा मतदान

मधुबनी : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आठवें चरण में जिला के तीन प्रखंडों के 45 पंचायतों में 22 मई को मतदान होगा. हरलाखी, मधवापुर एवं बासोपट्टी प्रखंड में होने वाले चुनाव में हरलाखी प्रखंड में 17 पंचायतों में मतदान होना है. हरलाखी में 143 मतदान केंद्रों पर 272 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. यहां 272 वार्ड में चुनाव होना है. 120884 मतदाता हरलाखी प्रखंड में मतदान करेंगे. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 63119 है.
वहीं महिला मतदाता 57759 है. मधवापुर में 13 पंचायतों में 98 मतदान केंद्र भवन पर 172 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. यहां 172 वार्ड में चुनाव होना है. मधवापुर प्रखंड में 88313 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें इनमें 46344 पुरुष एवं 41966 महिला मतदाता है. वहीं बासोपट्टी प्रखंड में 15 पंचायतों में 135 मतदान केंद्र भवन पर 218 मतदान केंद्र बनाये गये है. यहां 214 वार्ड का चुनाव होना है.
बासोपट्टी प्रखंड में 113353 मतदाता है. इनमें 58219 पुरुष एवं 53130 महिला मतदाता है. इन तीन प्रखंडों में कुल 3983 प्रत्याशी मैदान में है. इनमें जिला परिषद के 86, पंचायत समिति सदस्य के 474 , मुखिया पद के 529, सरपंच के 270, ग्राम पंचायत सदस्य के 1711 एवं ग्राम कचहरी पंच के 802 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है.
मतदान कर्मियों को मिला अग्रिम
चुनाव में शिरकत करने वाले मतदान कर्मियों को इसके लिए अग्रिम राशि का भुगतान किया गया. काउंटर नंबर एक पर पीठासीन पदाधिकारी व सभी सुरक्षित मतदान कर्मी, दो पर प्रथम मतदान पदाधिकारी, तीन पर द्वितीय मतदान पदाधिकारी एवं काउंटर नंबर चार पर तृतीय मतदान पदाधिकारियों को अग्रिम राशि का भुगतान किया गया.
यह जानकारी आरओ सह आरडीओ एसएस राय ने दी है. इस कार्य को संपन्न करने के लिए एआरओ सह बीइओ उमेश बैठा के नेतृत्व में कई कर्मी और शिक्षकों को लगाया गया था.
पुनर्मतदान की मांग पर सचिव ने दिया आदेश
मधुबनी. बिस्फी प्रखंड के सोहांस पंचायत के मुखिया पद के छह प्रत्याशियों ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर जांच की मांग की है. उक्त पंचायत के प्रत्याशी रहे सुनीता कुमारी, उषा देवी, सुधा सिंह, रेखा देवी, रूखशाना खातून एवं विभा देवी ने सामूहिक रूप से पत्र के माध्यम से आयोग से मांग किया है. इनलोगों का कहना है कि उक्त पंचायत के केंद्र संख्या 306 एवं 307 पर पुनर्मतदान करायी जाये. मांग करने वालों का कहना है कि उक्त दोनों बूथों
पर किसी एक प्रत्याशी के द्वारा जबरन मृत व्यक्ति , विस्थापित व्यक्ति के नाम पर वोट गिराया गया. वहीं इन दोनों बूथों पर 95 प्रतिशत मतदान होने की बात इनलोगों ने कही है. यह भी आरोप है कि उक्त बूथ पर वोटों की बैलेट पर मतदान पदाधिकारी का हस्ताक्षर नहीं है. और कई मतदाता का हस्ताक्षर या अंगूठा का निशान भी नहीं है. इससे पंचायत के आम जनता में भारी आक्रोश है. इस बात को ले बीते 6 मई से अबतक व सभी पदाधिकारी को अवगत करा दी गई हैं. इधर इस संबंध में सचिव व उपसचिव, राज्य निर्वाचन आयोग ने डीएम को जांच कराते हुए जांच प्रतिवेदन आयोग को शीघ्र उपलब्ध कराने को कहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें