मधुबनी के डीएनवाइ कॉलेज राजनगर का मामला
Advertisement
गबन में कॉलेज के पूर्व प्राचार्य गिरफ्तार
मधुबनी के डीएनवाइ कॉलेज राजनगर का मामला राजनगर (मधुबनी) : आठ लाख रुपये गबन व कॉलेज में तोड़फोड़ के आरोप में डीएनवाइ कॉलेज के पूर्व प्राचार्य उमेश कुमार को राजनगर थाना पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. वहीं अन्य 16 आरोपित फरार हैं. उनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस ने पूर्व […]
राजनगर (मधुबनी) : आठ लाख रुपये गबन व कॉलेज में तोड़फोड़ के आरोप में डीएनवाइ कॉलेज के पूर्व प्राचार्य उमेश कुमार को राजनगर थाना पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. वहीं अन्य 16 आरोपित फरार हैं. उनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस ने पूर्व प्राचार्य से थाना में घंटों पूछताछ की. बाद में उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
गबन में कॉलेज
एसपी ने पुलिस को कांड से जुड़े सभी 16 आरोपितों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया था. मामले को लेकर वर्तमान प्राचार्य चंद्रशेखर प्रसाद ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसे हाल ही में एसपी ने पर्यवेक्षण रिपोर्ट को सही ठहराते हुए गिरफ्तारी का आदेश जारी कर दिया.
रिपोर्ट में उमेश कुमार पर वित्तीय अनियमितता के अलावा कॉलेज में तोड़फोड़ करवाने के आरोप पर शासी निकाय ने उन्हें पदच्यूत करते हुए चंंद्रशेखर प्रसाद को पदभार दिया था. इसके बाद कुछ दिनों तक प्रभार सौंपने को लेकर तनातनी शुरू हो गयी. निकाय के आदेश के तहत कॉलेज के खातों का संचालन प्रभारी प्राचार्य व वर्सर के संयुक्त हस्ताक्षर से किया जाना था. लेकिन, इस नियम का कथित तौर पर उल्लंघन करते हुए विकास योजना से लाखों रुपये विभिन्न चेकों के माध्यम से निकासी किया गया.
आठ लाख गबन व तोड़फोड़ का आरोप
मामले में 16 अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी
पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया
पूर्व प्राचार्य ने आरोप को निराधार बताया
पूर्व प्राचार्य उमेश कुमार ने अपने ऊपर लगाये गये आरोप को निराधार बताया है. उन्होंने कहा कि जिस चेक का जिक्र कर वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया गया है, वह कॉलेज काम के लिये एक प्रिंटिंग प्रेस को 49 हजार का चेक जारी किया गया था. पूर्व प्राचार्य ने बताया कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. इस बाबत थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि पूर्व प्राचार्य को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement