10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेडक्रास का मूल उद्देश्य सेवा भावना : डीडीसी

शिविर. मुफ्त जांच शिविर में सैकड़ों मरीजों ने कराया इलाज मधुबनी : अंतर्राष्ट्रीय रेडक्रास दिवस पर रेडक्रास संस्था के संस्थापक हेनरी डुआंट को नमन करता हूं. जिनकी परिकल्पना से इतना बड़ा मानव सेवा करने वाला संस्था की स्थापना की गई. रेडक्रास का मूल उद्देश्य ही सेवा है. चाहे वह आपदा का समय हो अथवा युद्ध […]

शिविर. मुफ्त जांच शिविर में सैकड़ों मरीजों ने कराया इलाज

मधुबनी : अंतर्राष्ट्रीय रेडक्रास दिवस पर रेडक्रास संस्था के संस्थापक हेनरी डुआंट को नमन करता हूं. जिनकी परिकल्पना से इतना बड़ा मानव सेवा करने वाला संस्था की स्थापना की गई. रेडक्रास का मूल उद्देश्य ही सेवा है. चाहे वह आपदा का समय हो अथवा युद्ध क्षेत्र जहां अधिकतर घायलों का उपचार रेडक्रास ही करता है.
उक्त बातें अंतर्राष्ट्रीय रेडक्रास दिवस पर डीडीसी हाकिम प्रसाद ने कही. इस मौके पर डीडीसी श्री प्रसाद, पूर्व मंत्री राजकुमार महासेठ, रेडक्रास के चिकित्सक डाॅ गिरीश पांडेय सहित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने रेडक्रास के संस्थापक डाॅ हेनरी डुआंट के प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
पूर्व मंत्री श्री महासेठ ने कहा कि मानवता की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है. रेडक्रास जिस तरह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जिस तरह पीड़ित मानवता की सेवा किया है व अतुलनीय है. विश्व के किसी भी भाग में हुए युद्ध के क्षेत्र में रेडक्रास द्वारा किया गया मानव सेवा का कार्य सराहनीय है. पूर्व डीआइजी चंद्रशेखर दास ने कहा कि 1864 में रेडक्रास की स्थापना हुई थी. तब से लेकर आज तक यह संस्था 189 देशों में कार्यरत है. इस संस्था द्वारा किये गये कार्य की सराहना विश्वस्तर पर होती रही है.
कार्यक्रम संबोधित करते उदय जायसवाल ने कहा कि ब्लड डोनेशन के क्षेत्र रेडक्रास का विशेष योगदान रहा है. रेडक्रास द्वारा इकट्ठा किये गये रक्त का दान आकस्मिक समय में रोगियों की जान बचाने में काफी सहायक रहा है. इस मौके पर भोलानंद , ज्योति रमण झा, प्रो. इजहार अहमद रेडक्रास के हिमांशु रंजन, डाॅ अमिताभ, परमेश्वर ठाकुर, सुनील कुमार दास, अजय शंकर मिश्र, राजकुमार झा, टुनटुन राम सहित कई लोग सहित थे.
नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन
अंतरराष्ट्रीय रेडक्रास दिवस पर रेडक्रास मधुबनी कार्यालय में निशुल्क जांच शिविर कर आयोजन किया गया. पारस ग्लोबल हॉस्पिटल दरभंगा के सौजन्य से आयोजित नि:शुल्क जांच शिविर में सैकड़ों मरीज ने अपना इलाज जांच कराया. जांच शिविर में हदयरोग विशेषज्ञ, आर्थोंपेडिक सर्जन व मेडिसिन के विशेषज्ञ डाॅक्टरों ने मरीज का इलाज किया. जांच शिविर में मरीज मुफ्त में निबंधन कराकर ब्लडप्रेशर, सुगर आदी की जांच भी कराया.
पारस ग्लोबल हाॅस्पिटल दरभंगा के ह्दय रोग विशेषज्ञ डाॅ ज्योति प्रकाश कर्ण, डाॅ जयंत आशीष, आर्थोपेडिक सर्जन डाॅ आशीफ अहमद, मेडिसन को डा. मेडिसीन को डा. मुमुन झा, डा. ज्योति , एएनएम सुचिना सुभाष रविश, रॉबिन कुरियन, सुनैचना, अश्वनी झा, मधु कृष्णा कुमार राय ने मरीजों का इलाज व जांच की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें