30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिमझिम बारिश से मिली राहत गरमी से राहत. मुख्यालय की सड़कें नारकीय

मधुबनी : बीती देर रात अचानक तेज हवा के साथ आयी आंधी, पानी से जहां उमस भरी मौसम में गरमी से लोगों को बहुत हद तक निजात मिली. वहीं मुख्यालय सहित जिले के अधिकांश भागों की मुख्य एवं ग्रामीण सड़कों की स्थिति नारकीय हो गयी है. जिससे इन सड़कों पर आवागमन में काफी कठिनाई हो […]

मधुबनी : बीती देर रात अचानक तेज हवा के साथ आयी आंधी, पानी से जहां उमस भरी मौसम में गरमी से लोगों को बहुत हद तक निजात मिली. वहीं मुख्यालय सहित जिले के अधिकांश भागों की मुख्य एवं ग्रामीण सड़कों की स्थिति नारकीय हो गयी है. जिससे इन सड़कों पर आवागमन में काफी कठिनाई हो रही है. मुख्यालय में तो कुछ कम बारिश हुयी है लेकिन जिले के उत्तर पश्चिम भाग में बीती रात बारिश हुई और सुबह के लगभग नौ बजे तक पानी के छींटे पड़ते रहे. हालांकि, आंधी और पानी से थोड़ी बहुत आम, लीची, हरी सब्जी आदि के फसल को नुकसान होने की सूचना है जिले भर से आ रही है.

बावजूद, इस किसानों के चेहरे इसलिए खिल उठे हैं कि बचे हुये आम, लीची के डंटल इस पानी से मजबूत हुए हैं और आगामी खरीफ फसल के लिए सुखाड़ का दंश झेल रहे खेत को अच्छी नमी मिल गयी है. जिससे धान, मरुआ, भदिया आदि के आगत बीज लगाने में किसानों को बहुत हद तक सहूलियत होगी. हालांकि कचरों की वजह से शहर की अधिकांश सड़कें वैसे भी जाम कच्चे पक्के नालों के कारण बदसूरत बनी रहती है जो हल्के छींटे के बाद भी नारकीय स्थिति में पहुंच जाती है.
लेकिन, ग्रामीण क्षेत्रों में हुयी कहीं तेज और कहीं कम बारिश से अधिकांश कच्ची व पक्की सड़कें कीचड़मय हो गयी है और कई जगहों पर जलजमाव की भी स्थिति उत्पन्न हो गयी है जिससे लोगों को पैदल या दुपहिया, चैपहिया वाहनों से आने जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. बावजूद आम लोगों सहित किसानों में इस बारिश से खुशी है, क्योंकि भीषण गरमी में यह राहत की बारिश हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें