25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलश शोभा यात्रा निकाली गयी..

कलश शोभा यात्रा निकाली गयी.. लदनियां . गाढ़ा गांव स्थित जनता उच्च विद्यालय के परिसर में आयोजित श्रीराम महायज्ञ को लेकर महिलाओं ने कलश शोभा यात्रा निकाली. कलश यात्रा में 500 महिलाओं ने भाग लिया. महिलाएं धन एवं पूत की परंपरागत मांग से हटकर दहेज मिटाओ बेटी बचाओ की कामना से गीत गाकर भगवान को […]

कलश शोभा यात्रा निकाली गयी.. लदनियां . गाढ़ा गांव स्थित जनता उच्च विद्यालय के परिसर में आयोजित श्रीराम महायज्ञ को लेकर महिलाओं ने कलश शोभा यात्रा निकाली. कलश यात्रा में 500 महिलाओं ने भाग लिया. महिलाएं धन एवं पूत की परंपरागत मांग से हटकर दहेज मिटाओ बेटी बचाओ की कामना से गीत गाकर भगवान को प्रसन्न करने में लगी थीं. भगवान पूरा हमर अरमान क दिअ, मिटा दहेज के बेटी के कल्याण क दिअ. इस आशय के गीत गाते हुए महिलाएं मुनहरा बलान नदी में जल भरने के बाद कलश की स्थापना यज्ञ स्थल पर की, जहां कमेटी द्वारा महिलाओं का भव्य स्वागत किया गया. कलश यात्रियों के लिए खीर भोजन की उतम व्यवस्था की गयी थी. भगवती स्वरूपा इन कन्याओं का कई लोगों ने पद प्रक्षालन किया, जिसमें अधिकांश विभिन्न पदों पर पंचायत चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी थे. नौ दिवसीय इस महायज्ञ के आयोजक महंथ श्री शुकदेव दास महात्यागी जी महराज हैं. इसका आयोजन ग्रामीणों के सहयोग से किया गया है. प्रवचनकर्ताओं में महंथ शुकदेव दास शास्त्री, बालसंत महंथ सरयुग दास समेत नेपाल के भी दर्जनों संत शामिल हैं. मौके पर मेले का भी आयोजन किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें