सर्वेक्षण से हुआ खुलासा, स्वच्छ भारत मिशन के तहत होगा निर्माण
Advertisement
शहर के तीन हजार घरों में शौचालय नहीं!
सर्वेक्षण से हुआ खुलासा, स्वच्छ भारत मिशन के तहत होगा निर्माण 12 हजार दिये जायेंगे प्रोत्साहन राशि मधुबनी : शहर में रहने वाले तीन हजार घरों में शौचालय नहीं है. वे आज भी खुले में शौच करने को विवश हैं. अब जल्द ही इन घरों में भी शौैचालय होगा. इसके लिए नप प्रशासन ने कवायद […]
12 हजार दिये जायेंगे प्रोत्साहन राशि
मधुबनी : शहर में रहने वाले तीन हजार घरों में शौचालय नहीं है. वे आज भी खुले में शौच करने को विवश हैं. अब जल्द ही इन घरों में भी शौैचालय होगा. इसके लिए नप प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है. दरअसल, नगर परिषद द्वारा कराये गये सर्वेक्षण का काम पूरा हो गया है. इसमें तीन हजार बीपीएल परिवार को चिह्नित किया है. जिनके यहां अब तक शौचालय नहीं बना है. वे लोग अभी खुले में शौच करने को मजबूर हैं.
प्राथमिकता के तौर पर 500 परिवारों के यहां शौचालय निर्माण होगा. इसमें से 150 परिवारों ने शौचालय निर्माण शुरू कर दिया है. इसके लिए प्रत्येक परिवार को शौचालय निर्माण पर 12 हजार रुपये दो किस्तों में देगी. प्रथम किस्त में छह हजार 500 रुपये तथा दूसरे किस्त में पांच हजार पांच सौ रुपये दिये जायेंगे. इसके लिए लाभार्थी को निर्माण किये गये शौचालय का फोटोग्राफ देना होगा. इसके निरीक्षण करवा कर इसका भुगतान किया जायेगा. निश्चित तौड़ पर शौचालय निर्माण होने के बाद रात के अंधेरे का इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
दो किस्तों में होगा भुगतान
राज्य सरकार द्वारा लिए गये निर्णय के अनुसार शहरी शौचालय विहित परिवारों को शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 12 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दिया जायेगा. जिसे दो किस्तों में भुगतान का प्रावधान है. वित्तीय वर्ष 2016-17 में सभी शौचालय विहीन परिवारों के यहां शौचालय निर्माण की योजना है.
मार्च तक 500 घरों में होगा निर्माण
शहरी निकाय द्वारा सर्वे के दौरान पाया गया है कि शहरी क्षेत्र में तीन हजार परिवार शौचालय विहीन है. इन परिवारों में से 500 ऐसे परिवार है जिन्हें वित्तीय वर्ष 2015-16 में शौचालय निर्माण कराया जायेगा तथा शेष सभी शौचालय विहीन परिवारों का शौचालय निर्माण कराया जायेगा. कुल मिलाके मार्च 2017 तक चिह्नित सभी परिवारों को शौचालय बनायी जायेगी.
दूर होगी परेशानी
शहरी निकाय क्षेत्र में ऐसे परिवार जिनके यहां शौचालय नहीं है काफी परेशानी का सामना करना पर रहा है. शौचालय विहीन परिवार के लोग खुले में शौच करने को मजबूर हैं. चारों ओर क्षेत्र के विस्तार के बाद निर्माण कार्य हो जाने से इन परिवार को परेशानी और भी बढ़ गयी है. खासकर महिलाओं को समस्या और भी बढ़ गयी है. रात के अंधेरे में हमेशा अनहोनी की आशंका बनी रहती है. बरसात के समय और भी समस्याएं बढ़ जाती है.
क्या कहते हैं अधिकारी
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जटाशंकर झा ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर में शौचालय विहीन परिवारों को शौचालय निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए सर्वेक्षण का कार्य पूरा कर लिया गया हे. ऐसे तीन हजार परिवार चिह्नित किये हैं. मार्च तक पांच सौ परिवारों का शौचालय निर्माण कराया जायेगा. शेष परिवारों का अगले वित्तीय वर्ष में शौचालय निर्माण करवाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement