Advertisement
गैस वितरण नहीं होने पर होगा आंदोलन
बेनीपट्टी : मिथिला स्टूडेंट यूनियन बेनीपट्टी इकाई ने मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बेनीपट्टी मुख्यालय में सप्ताह में पूर्व की भांति दो दिन शिविर लगाकर गैस वितरण कराने की मांग की है. ज्ञापन में कहा गया है कि मधुबनी के एक गैस एजेंसी के द्वारा सप्ताह में दो दिन शिविर लगाकर गैस वितरण […]
बेनीपट्टी : मिथिला स्टूडेंट यूनियन बेनीपट्टी इकाई ने मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बेनीपट्टी मुख्यालय में सप्ताह में पूर्व की भांति दो दिन शिविर लगाकर गैस वितरण कराने की मांग की है.
ज्ञापन में कहा गया है कि मधुबनी के एक गैस एजेंसी के द्वारा सप्ताह में दो दिन शिविर लगाकर गैस वितरण कराया जा रहा था,इससे बेनीपट्टी के उपभोक्ताओं को गैस के लिए दर दर भटकना नहीं पड़ रहा था, लेकिन विगत एक वर्ष से एजेंसी के द्वारा शिविर नहीं लगाया जा रहा है. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
एमएसयू की मांग पर उचित कार्रवाई न होने पर आगामी दिनों में अनुमंडल कार्यालय में धरना देने की भी बात कही है. ज्ञापन देने में विकास झा, विभूति कुमार झा, शेखर झा, आशीष झा व विनीत कुमार सहित कई संगठन के नेता शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement