मधुबनी : ट्रैफिक नियम को लेकर अधिकारियों से आम लोगो तक में जागरुकता महज बंद कमरे व कागज तक की बात बन कर रह गयी है. प्रशासन जहां संसाधन की कमी को लेकर इस दिशा मे सार्थक पहल करने से कतरा रही है. वहीं आम लोग प्रशासनिक उदासीनता के कारण नियम की जब चाहे जहां चाहे धज्जिया उड़ा रहे हैं.
ट्रैफिक मामले में मात्र शहर में ट्रैफिक पुलिस के नहीं होने से जाम की बातें करना बेमानी होगी. बस की छतों पर, ट्रिपल लोडिंग, नाबालिग के द्वारा वाहन राइडिंग आम बात है. कुछ दिन पूर्व में हेलमेट को लेकर चलाये गये अभियान का असर भी अब समाप्त हो गया है. प्रभात खबर के पड़ताल में यह बात सामने आयी की अिधकतर लोग बिना हेलमेट के ही बाइक चला रहे हैं.