बाढ़ का असर
Advertisement
तीन दिनों में डेढ़ लाख रुपये का आरक्षित टिकट कैंसिल
बाढ़ का असर ट्रेन का परिचालन बाधित होने से यात्रियों की बढ़ीं मुश्किलें, रेलवेके राजस्व में आयी कमी जयनगर-दरभंगा के लिए दो जोड़ी ट्रेनों का हो रहा परिचालन प्रतिदिन एक से सवा लाख रुपयेका हो रही है नुकसान स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस को मंगलवार को किया गया रद्द मधुबनी : ट्रेनों को परिचालन बाधित होने से […]
ट्रेन का परिचालन बाधित होने से यात्रियों की बढ़ीं मुश्किलें, रेलवेके राजस्व में आयी कमी
जयनगर-दरभंगा के लिए दो जोड़ी ट्रेनों का हो रहा परिचालन
प्रतिदिन एक से सवा लाख रुपयेका हो रही है नुकसान
स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस को मंगलवार को किया गया रद्द
मधुबनी : ट्रेनों को परिचालन बाधित होने से जयनगर-दरभंगा रेलखंड पर यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. यात्रियों में कमी होने के कारण रेलवे को आर्थिक राजस्व की भी हानि हो रही है. इसके साथ ही विभिन्न ट्रेनों के टिकट कैंसिल होने के कारण भी राजस्व की हानि हो रही है. वहीं कंफर्म टिकट वाले यात्री किसी कारण से यात्रा नहीं करने की स्थिति में टिकट कैंसिल करा रहे हैं.
लेकिन उन्हें कंफर्म टिकट उपलब्ध नहीं हो रहा है. आलम यह है कि लंबी दूरी के ट्रेनों में 29 सितंबर से कंफर्म टिकट मिलने की संभावना है. ट्रेन के परिचालन बाधित होने से विगत तीन दिनों में आरक्षण काउंटर से लगभग 1 लाख 50 हजार रुपये का टिकट यात्रियों द्वारा कैंसिल कराया गया है. वहीं अनराक्षित टिकट काउंटर से प्रतिदिन लगभग 1 लाख 25 हजार रुपये की टिकट बिक्री प्रभावित हो रहा है. वहीं स्वतंत्रता सेनानी का परिचालन मंगलवार को कैंसिल कर दिया गया.
टिकट कैंसिल का बढ़ा दवाब
जयनगर दरभंगा रेल खंड पर लंबी दूरी के ट्रेनों का रूट डायवर्ट होने व कुछ ट्रेनों का परिचालन बरौनी व समस्तीपुर से होने के कारण टिकट कैंसिल का दवाब आरक्षित टिकट काउंटर पर बढ़ गया है. रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गत तीन दिनों से ट्रेन परिचालन बाधित होने से दर्जनों टिकट यात्रियों द्वारा अपनी टिकट कैंसिल कराया गया है.
जिस क्रम में 28 जुलाई को 25 हजार रुपये, 29 जुलाई को 70 हजार रुपये तथा 30 जुलाई को 50 हजार रुपये की टिकट यात्रियों तथा 30 जुलाई को 50 हजार रुपये का टिकट यात्रियों द्वारा कैंसिल कराया गया. इसके अलावा जयनगर दरभंगा रेल खंड पर प्रतिदिन परिचालित होने वाले लगभग एक दर्जन ट्रेनों में से महज दो जोड़ी ट्रेनों का परिचालन होने से भी लगभग 1 लाख 25 हजार रुपये की टिकट बिक्री प्रभावित हो रहा है.
जयनगर दरभंगा रेल खंड पर जयनगर दरभंगा के लिए गत 28 अगस्त से केवल दो जोड़ी ट्रेनों का ही परिचालन हो रहा है. जिसमें एक ट्रेन जयनगर दरभंगा स्पेशल जो सुबह 11.30 बजे व दरभंगा जयनगर स्पेशल ट्रेन दोपहर 3 बजे ही परिचालन में है. इसके अलावा जयनगर दरभंगा जानकी सवारी गाड़ी शाम 5 बजे व दरभंगा जयनगर जानकी सवारी गाड़ी शाम 7 बजे परिचालन में है. ऐसे में इन रेल खंड पर खजौली व जयनगरप्रखंड के यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement