मधेपुरा.भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा जून-2025 सीबीसीएस कोर्स सत्र 2023-25 की सैद्धांतिक परीक्षा के लिए परीक्षा की तिथि, परीक्षा कार्यक्रम व परीक्षा केंद्र की सूची जारी कर दी है. इस बाबत बीएनएमयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ शंकर कुमार मिश्रा ने बताया कि स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा जून-2025 सीबीसीएस कोर्स सत्र 2023-25 की सैद्धांतिक परीक्षा 27 मई से शुरू होगी व एक जून को समाप्त होगी. दो पाली में होगी स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा जून-2025 सीबीसीएस कोर्स सत्र 2023-25 की सैद्धांतिक परीक्षा दो पाली में होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक होगी व दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी. उन्होंने बताया कि यह परीक्षा 27 मई से एक जून तक लगातार यानी छह दिन चलेगी. विश्वविद्यालय स्तर पर बनाये गये हैं चार परीक्षा केंद्र बीएनएमयू में स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा जून-2025 सीबीसीएस कोर्स सत्र 2023-25 की सैद्धांतिक परीक्षा के लिए चार परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए परीक्षा विभाग ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. चारों परीक्षा केंद्रों पर सैद्धांतिक परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न कराई जायेगी. उन्होंने बताया कि प्रवेश पत्र ससमय विश्वविद्यालय के यूएमआईएस पॉर्टल पर अपलोड कर दी जायेगी. चार परीक्षा केंद्रों पर होगी छात्र-छात्राओं की परीक्षा मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा परीक्षा केंद्र पर ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा, पार्वती विज्ञान महाविद्यालय मधेपुरा व विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर के सभी विभाग के छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे. आरएम कॉलेज सहरसा परीक्षा केंद्र पर पीजी सेंटर सहरसा, रमेश झा महिला कॉलेज सहरसा व एसएनएस आरकेएस कॉलेज सहरसा के छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे. रमेश झा महिला कॉलेज सहरसा परीक्षा केंद्र पर एमएलटी कॉलेज सहरसा व आरएम कॉलेज सहरसा के छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे. एएलवाई कॉलेज त्रिवेणीगंज परीक्षा केंद्र पर बीएसएस कॉलेज सुपौल के छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है