ग्वालपाड़ा, मधेपुरा.
प्रखंड के विरगांव चतरा पंचायत के वार्ड नंबर पांच पासवान टोला जाने वाली सड़क की हालत बद से बदतर है. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गये है. मोटरसाइकिल, साइकिल एवं चार पहिया वाहन चलाना मुश्किल हो गया है. बड़ी गाड़ियां निकलती हैं तो लोगों की सांसें थम जाती है. वाहन चालक और यात्री डरे सहमे रहते हैं. रोजाना गांव के लोग इसी सड़क से आते-जाते हैं. प्रखंड के अधिकारी भी इसी रास्ते से गुजरते हैं, फिर भी किसी का ध्यान इधर नहीं जाती है. गांव वालों का कहना है कि सड़क बने पांच से छह साल हो गये है. अब सड़क पर गड्ढे हो गये है. बरसात में पानी और कीचड़ भर जाता है. छोटे वाहन निकलते हैं तो कोई न कोई हिस्सा टूट जाता है. सड़क की मरम्मत की कोई पहल नहीं हो रही है. पंचायत प्रतिनिधि ने सड़क बनवाई थी, लेकिन कुछ ही दिनों में आधी सड़क गायब हो गयी. अब तक किसी ने दोबारा देखने की जरूरत नहीं समझी.सड़क निर्माण में गुणवत्ता की भारी कमी रही. जानकारों के मुताबिक सड़कें एक साल में ही टूट गई है. गांव की ज्यादातर सड़कों की हालत खराब है. सरकार ने निर्माण में गुणवत्ता बनाए रखने का निर्देश दिया है, लेकिन इसका पालन नहीं हो रहा है. सड़क निर्माण के दौरान पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गयी. सड़क पर पानी जमा हो जाता है, जिससे सड़क टूट जाती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण के समय ठेकेदार के मुंशी के अलावा कोई अधिकारी नहीं आता. प्राक्कलन के अनुसार निर्माण नहीं होता. निर्माण सामग्री का अनुपात भी सही नहीं रखा जाता. सही मिश्रण नहीं होता. इससे सड़क जल्दी टूट जाती है. गड्ढों के कारण गाड़ियां हिचकोले खा कर चलती है जिससे हादसे का डर बना रहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है