22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्यस्तरीय हॉकी टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए बालिका हॉकी टीम की रवाना

हॉकी टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए टीम रवाना

घैलाढ़.

खेल विभाग के तत्वावधान में राजगीर में आयोजित होने वाले मेजर ध्यानचंद राज्यस्तरीय हॉकी टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए नीलमणि रेजिडेंशियल स्कूल, घैलाढ़ की अंडर-17 बालिका टीम को शुक्रवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. यह तीन दिवसीय प्रतियोगिता चार से छह अक्तूबर तक राजगीर खेल परिसर में आयोजित होगी, जिसमें 17 टीमें राज्यभर से भाग ले रही है. टीम को रवाना करते हुए जिला खेल पदाधिकारी अमरपाली कुमारी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि मधेपुरा की बेटियां लगातार खेल जगत में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं और उम्मीद है कि यह टीम जिले का नाम पूरे राज्य में रोशन करेगी. टीम की कप्तान रानी कुमारी, स्मृति कुमारी, अंशु कुमारी, किरण कुमारी, सोनी कुमारी, अस्मृति कुमारी, मौशम कुमारी, नेहा कुमारी, अनामिका कुमारी, नीलू कुमारी, प्रीति कुमारी, ब्यूटी कुमारी, सनम कुमारी, सनाली कुमारी, सरस्वती कुमारी, पावनी कुमारी और अंशु प्रिया शामिल हैं. टीम का प्रशिक्षण कृष्मणि दीक्षित है. मौके पर मधेपुरा हॉकी संघ के सचिव रामपुकार कुमार ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं ग्रामीण प्रतिभाओं को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाती है. वहीं हॉकी संघ के अध्यक्ष ई नवीन चंद्र नवीन ने कहा कि मधेपुरा की बेटियां खेल के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रही है, जो पूरे जिले के लिए गर्व की बात है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel