10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उदाकिशुनगंज में फर्जी नर्सिंग होम पर कार्रवाई शुरू

उदाकिशुनगंज में फर्जी नर्सिंग होम पर कार्रवाई शुरू

उदाकिशुनगंज. जिला प्रशासन के निर्देश पर गुरुवार को फर्जी व अवैध रूप से संचालित क्लीनिक व नर्सिंग होम के खिलाफ जांच अभियान शुरू किया गया. जिला द्वारा गठित जांच टीम में पीएचसी प्रभारी सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी शामिल थे. यह जांच प्रक्रिया देर शाम तक लगातार चलती रही, जिससे फर्जी अस्पताल संचालकों में हड़कंप मच गया. जांच के दौरान टीम को कई गंभीर अनियमितताएं देखने को मिलीं. कुछ क्लीनिकों में निर्धारित चार्ट के अनुसार चिकित्सक मौजूद नहीं पाए गए, जबकि कई नर्सिंग होम में बिना आवश्यक संसाधन, मानक उपकरण और व्यवस्था के ही सिजेरियन ऑपरेशन के मरीज भर्ती मिले. इस स्थिति ने मरीजों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. इस संबंध में जांच दल में शामिल डॉ अंकित सौरभ ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेश पर सभी निजी क्लीनिकों और नर्सिंग होम की जांच की जा रही है. जहां-जहां अनियमितताएं पायी गयी हैं, उनका विस्तृत प्रतिवेदन तैयार किया जा रहा है. सभी रिपोर्ट जिला मुख्यालय को भेजी जाएगी, जिसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि फर्जी और अवैध रूप से संचालित क्लीनिकों व नर्सिंग होम पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि आम जनता के स्वास्थ्य के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel