10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोपाष्टमी महोत्सव भारतीय संस्कृति, परंपरा व गौ-संरक्षण की चेतना को मजबूत करने वाला है पर्व – प्रभारी डीएम

गोपाष्टमी महोत्सव भारतीय संस्कृति, परंपरा व गौ-संरक्षण की चेतना को मजबूत करने वाला है पर्व - प्रभारी डीएम

मधेपुरा. शहर के गोशाला परिसर में गुरुवार को गोपाष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी जिलाधिकारी अनिल बसाक, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शंकर शरण, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अमन कुमार, कला व संस्कृति पदाधिकारी आम्रपाली, आइसीडीएस के डीपीओ सीमा कुमारी, डीपीआरओ अनंत कुमार, समाजसेवी डॉ भूपेंद्र नारायण यादव ‘मधेपुरी’ व भेलवा मुखिया परमेश्वरी यादव ने किया. उद्घाटन के साथ ही पूरा गोशाला परिसर भक्तिमय और उत्सवी माहौल में सराबोर हो गया. प्रभारी डीएम अनिल बसाक ने कहा कि गोपाष्टमी महोत्सव भारतीय संस्कृति, परंपरा और गौ-संरक्षण की चेतना को मजबूत करने वाला पर्व है. उन्होंने कहा कि गौ-सेवा केवल धार्मिक कर्तव्य नहीं, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक समरसता से जुड़ा विषय है. प्रशासन की ओर से गोशालाओं के संरक्षण, संवर्द्धन और विकास के लिए हरसंभव सहयोग जारी रहेगा. जिला आपूर्ति पदाधिकारी शंकर शरण और जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अमन कुमार ने भी विचार रखते हुए कहा कि ऐसे सांस्कृतिक व धार्मिक आयोजन समाज को सकारात्मक दिशा देते हैं तथा नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने का कार्य करते हैं. कला व संस्कृति पदाधिकारी आम्रपाली ने गोपाष्टमी के सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लोककला और पारंपरिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से हमारी समृद्ध विरासत को जीवंत रखा जा सकता है. महोत्सव के दौरान स्थानीय व अन्य जिलों से आये कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. समाजसेवी डॉ भूपेंद्र नारायण यादव ‘मधेपुरी’ ने कहा कि गोपाष्टमी जैसे आयोजन समाज में नैतिक मूल्यों, सेवा भावना और सांस्कृतिक एकता को मजबूत करते हैं. वहीं मुखिया परमेश्वरी यादव ने ग्रामीण स्तर पर गो-संरक्षण एवं ऐसे आयोजनों में जनभागीदारी बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में गोशाला प्रबंधन समिति, स्थानीय युवाओं और सामाजिक संगठनों की सक्रिय भूमिका रही. गोपाष्टमी महोत्सव के इस भव्य आयोजन से जिले में सांस्कृतिक चेतना, धार्मिक आस्था और गौ-संरक्षण को लेकर एक सकारात्मक और प्रेरणादायक संदेश गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel