मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय अंतर्गत बीसीए छात्र-छात्राओं के परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी व मूलभूत सुविधाओं को लेकर एनएसयूआइ के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को बैठक की. इसके बाद मांगों को लेकर कुलसचिव को मांग पत्र सौंपा. मौके पर उपस्थित बीसीए के छात्र-छात्राओं ने कहा कि तीन मई को उनलोगों ने एनएसयूआइ के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक मनीष कुमार के नेतृत्व में बीसीए छात्र-छात्राओं का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया था, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्र-छात्राओं की मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. मांगों पर ध्यान देने के बजाय आंदोलन का नेतृत्व कर रहे एनएसयूआइ के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक मनीष कुमार पर मुकदमा दर्ज करने के लिए पत्र भेजा गया. उन्होंने बताया कि छात्र संगठन व छात्र-छात्राओं ने धरना प्रदर्शन के समय सात दिनों की अल्टीमेटम दिया था, जिसके खत्म होने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन को परीक्षा परिणाम सुधार समेत अन्य मांग को लेकर 10 दिन का और समय दिया था. उन्होंने कहा कि सभी समय खत्म हो चुका है, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ. पुनः बीसीए सभी छात्र-छात्राओं ने सोमवार को एनएसयूआइ के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक मनीष कुमार की अध्यक्षता में बैठक कर आगे की रणनीति बनायी. छात्र-छात्राओं ने आवेदन के माध्यम से बीएनएमयू कुलसचिव प्रो विपिन कुमार राय के समक्ष बातों को रखा. छात्र नेताओं ने कहा कि गुरुवार तक उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी तो शुक्रवार से विश्वविद्यालय में अनिश्चितकालीन आमरण अनशन किया जायेगा, जिसकी सूचना कुलसचिव को दे दी गयी है. एनएसयूआई के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक मनीष कुमार ने कहा कि बीएनएमयू कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा ने पूर्व के दिनों में छात्र-छात्राओं के धरना को ना सिर्फ नजरअंदाज किया है, बल्कि उल्टे अपने ही विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को असामाजिक तत्व करार देते हुए जिला प्रशासन को आवेदन के माध्यम से मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है. मनीष ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन अभिलंब छात्र-छात्राओं की समस्याओं का समाधान करें. कुलसचिव को दिये गये मांगपत्र में छात्र-छात्राओं ने मांग किया कि संपूर्ण विश्विद्यालय में बीसीए के विभिन्न सेमेस्टर में व्यापक स्तर पर त्रुटि पूर्ण परीक्षा परिणाम में सुधार किया जाये. एआइसीटीइ के नॉर्म्स को लागू किया जाय. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि छात्र-छात्राओं की मांगों को गुरुवार तक पूरा नहीं किया हुआ तो शुक्रवार से बीएनएमयू के प्रशासनिक परिसर में अनिश्चितकालीन आमरण अनशन किया जायेगा. मौके पर सोनू कुमार, सौरभ राज, आराध्य सिंहा, दिव्या झा, शिवम कुमार, कुणाल कुमार, मनखुश कुमार, रौनक कुमार, सूरज कुमार, आयुष सिंह, आलोक सिंह, सूरज कुमार, मनीष यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है