27.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकारियों ने पैक्स गोदामों का लिया जायजा

अधिकारियों ने पैक्स गोदामों का लिया जायजा

नयानगर. उदाकिशुनगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में स्थित पैक्स गोदामों का बुधवार अधिकारियों ने जायजा लिया. प्रशिक्षु सहायक समाहर्ता आईएएस कृतिका मिश्रा के नेतृत्व में बीडीओ गुलजारी कुमार पंडित, उदाकिशुनगंज के सहकारिता पदाधिकारी दीपेश मोदक ने प्रखंड के नयानगर, शाहजादपुर, पिपरा करौती सहित जोतैली, लक्ष्मीपुर पंचायत स्थित पैक्स गोदामों का जायजा लिया. प्रशिक्षु आइएएस ने पैक्स अध्यक्ष से किसानों से की गयी धान खरीदारी को लेकर गोदामों का भौतिक सत्यापन भी किया. साथ ही किसानों को हुए राशि भुगतान की भी विस्तृत जानकारी ली. इस मौके पर शाहजादपुर में उपस्थित पैक्स अध्यक्ष राम शंकर सिंह ने बताया कि लगभग सभी किसानों का धान खरीदारी के विरुद्ध भुगतान किया जा चुका है. बीसीओ दीपेश कुमार मोदक ने बताया कि विभाग द्वारा किसानों से धान खरीदारी की समय सीमा 15 फरवरी तक निर्धारित था. इस दौरान सभी पैक्स द्वारा 68 हजार क्विंटल धान क्रय किया गया. इसमें लगभग 30 हजार क्विंटल धान अभी तक पैक्स द्वारा मिलर को उपलब्ध करवाया गया है. इसके विरुद्ध करीब 50 प्रतिशत सीएमआर भी जमा किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि एसटीआरके अनुसार मिलरों द्वारा चावल गिराने की प्रक्रिया जारी है. वरीय अधिकारियों द्वारा भी पैक्स के द्वारा किए जा रहे सभी कार्यों पर पूर्ण रूप से नजर रखी जा रही है. पैक्स द्वारा किसी भी प्रकार की अनियमितता बरते जाने पर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर पैक्स अध्यक्ष रामशंकर सिंह, पिंकी देवी, रंजन कुमार, सुरेंद्र मेहता आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें