राहगीरों को आता देख अपनी बाइक छोड़ भागे बदमाश, पुलिस ने पल्सर बाइक को किया जब्त
कुमारखंड. थाना क्षेत्र के सिहपुर गढ़िया पंचायत अंतर्गत कुमारखंड-इसरायण पथ पर बुधवार की देर शाम अज्ञात बदमाशों ने एक मछली व्यवसायी को निशाना बनाया. बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर व्यवसायी से 40 हजार रुपये लूट लिये. हालांकि, राहगीरों को अपनी ओर आता देख बदमाश घबरा गए और अपनी बाइक मौके पर ही छोड़कर फरार हो गये. पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.घात लगाकर बैठे थे अपराधी
जानकारी के अनुसार, सिहपुर गढ़िया पंचायत के वार्ड संख्या 11 निवासी मछली व्यापारी बिजेंद्र मुखिया बुधवार की रात करीब 08:00 बजे कुमारखंड बाजार से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान केरोसिन तेल डिपो के समीप पहले से घात लगाकर बैठे दो अज्ञात अपराधियों ने उन्हें रोक लिया. अपराधियों ने पिस्तौल तान दी और उनके पास रखे नगद 40 हजार रुपये छीन लिए.राहगीरों को देख छूटे पसीने, बाइक छोड़ भागे
छिनतई की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश भागने की फिराक में थे, तभी कुमारखंड और इसरायण की ओर से कुछ राहगीर वहां पहुंच गए. भीड़ को अपनी ओर आता देख बदमाश अपनी काले रंग की पल्सर बाइक मौके पर ही छोड़कर पैदल ही अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. पीड़ित के शोर मचाने पर जुटे स्थानीय ग्रामीण बदमाशों की बाइक को अपने साथ ले गए, जिसे बाद में पुलिस को सौंपा गया.थानाध्यक्ष ने कहा- जल्द होगी गिरफ्तारी
घटना के बाद पीड़ित बिजेंद्र मुखिया ने व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेंद्र मुखिया को आपबीती सुनायी. व्यापार मंडल अध्यक्ष ने तत्काल थानाध्यक्ष को सूचित कर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.—
“घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गयी है. बदमाशों द्वारा छोड़ी गई बाइक को जब्त कर लिया गया है. गाड़ी के नंबर और अन्य पहचान के आधार पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही आरोपित पुलिस की गिरफ्त में होंगे. ” —रंजन कुमार,
थानाध्यक्षडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

