मधेपुरा. मधेपुरा न्यायालय के आदेश के आलोक में कुमारखंड (बेलारी) थाना क्षेत्र में सोमवार को वांछित अभियुक्तों के घर पर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया. निर्धारित प्रक्रिया के तहत ढोल बजाकर सार्वजनिक घोषणा की गयी और दीवार पर नोटिस चिपकाया गया. बेलारी थाना कांड संख्या 08/2025, 06.01.25, धारा 105, 61(2), 3(5) बीएनएस व एससी-एसटी एक्ट की धाराओं 3(2)(आर) व 3(2)(वी ए) के आरोपित तीन अभियुक्त में सुरेंद्र प्रसाद, सत्यजीत प्रसाद उर्फ सीटू, अजीत प्रसाद उर्फ नीटू शामिल है. सभी निवासी शिवनगर जमुआहा वार्ड नंबर 05 थाना बेलारी के घर पर इश्तेहार चिपकाने की प्रक्रिया पूरी की गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अभियुक्तों की गैरहाजिरी को लेकर न्यायालय के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए घर की दीवार पर नोटिस चिपकाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

