27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कश्मीर मामले में किसी की भी मध्यस्थता नहीं की जायेगी बर्दाश्त

कश्मीर मामले में किसी की भी मध्यस्थता नहीं की जायेगी बर्दाश्त

मधेपुरा. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की मधेपुरा जिला परिषद की बैठक शनिवार को सदर प्रखंड के बुधमा पंचायत सरकार भवन में हुई. भाकपा के राज्य सचिव सह पूर्व विधायक रामनरेश पांडेय ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश को एकजुट होना और सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर एक बड़ी कार्रवाई है, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के दबाव में सीज फायर की घोषणा आपत्तिजनक है. उन्होंने कहा कि कश्मीर मामले में किसी की मध्यस्थता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. भाकपा के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने कहा कि देश संकटकालीन दौर से गुजर रहा है. पड़ोसी देशों से भी हमारा अच्छा संबंध नहीं है. बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार व अत्याचार से आमलोग त्रस्त है. समस्याओं के समाधान के बदले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजनीतिक रोटी सेंक रहे हैं. उन्होंने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में महागठबंधन एकजुट है. डबल इंजन की सरकार से लोगों का भरोसा उठ गया है. इसलिए इस बार महागठबंधन की सरकार बनना तय है. भाकपा के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य ओमप्रकाश नारायण ने कहा कि हमारी पार्टी संप्रदायवाद व आतंकवाद के खिलाफ शुरू से ही मजबूती से लड़ती रही है. भाकपा के राज्य सचिव मंडल सदस्य मिथिलेश झा ने कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अपने स्थापना का शताब्दी वर्ष मना रहा है. इस अवसर पर पार्टी को मजबूत बनाने, जन आंदोलन को तेज करने एवं देश की अखंडता व एकता को अक्षुण रखने के प्रति हम दृढ़संकल्पित हैं. बिहार महिला समाज की महासचिव राजश्री किरण ने कहा कि महिलाओं का सशक्तिकरण वक्त का एक तकाजा है. संगठन एवं संघर्ष में महिलाओं की बड़ी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी. भाकपा के जिला मंत्री विद्याधर मुखिया ने पिछले दिन पार्टी के द्वारा किये गये आंदोलनात्मक गतिविधियां एवं सांगठनिक उपलब्धियां को विस्तार से रखा. उन्होंने कहा कि 28 व 29 जून को सरयू यादव नगर बुधमा में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का जिला सम्मेलन होना तय है. उससे पहले सभी अंचलों एवं शाखाओं का सम्मेलन करना अनिवार्य है. जिला सम्मेलन के लिए स्वागत समिति का भी गठन कर लिया गया. बैठक में सर्वसम्मत से 20 मई को केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने का फैसला लिया गया. बैठक में भाकपा नेता शैलेंद्र कुमार, रमण कुमार, उमाकांत सिंह, मुकुंद प्रसाद यादव, मुखिया प्रतिनिधि पवन कुमार, पंचायत समिति प्रतिनिधि मो जहांगीर, रमेश कुमार शर्मा, बाल किशोर यादव, जगत नारायण शर्मा, सागर चौधरी, अंबिका मंडल, अनिल भारती, वीरेंद्र नारायण सिंह, शैलेंद्र सुमन, राम सेवक यादव, वीरेंद्र मेहता, राम जी मेहता, बाबूलाल मंडल, वसीउद्दीन उर्फ नन्हे, अरुण कुमार तांती, कुंदन यादव, सुरेंद्र शाह, दिगंबर झा, मनोज राम, अजीत शर्मा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel