मधेपुरा . जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल मधेपुरा में सुविधाओं की कमी को लेकर युवा शक्ति के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व मुखिया अनिल अनल ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय को मांग पत्र सौंपा. ज्ञात हो कि शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री सदर अस्पताल परिसर में मॉडल अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे थे. मांग पत्र में जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल मधेपुरा में गंभीर बीमारी का इलाज नहीं होना है. उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ डाॅक्टर सप्ताह में एक या दो दिन आकर अपना उपस्थिति दर्ज करके चले आते है. इस वजह से आमजनों को मेडिकल सुविधाओं के अभाव में रहना पड़ रहा है. आपातकालीन महत्वपूर्ण जगह पर 24 घंटा ईसीजी की सुविधा नहीं मिलती है. वार्ड बॉय, वार्ड गर्ल, सुरक्षा गार्ड की दैनिक मजदूरी जो श्रम संसाधन विभाग द्वारा निर्धारित है कि राशि उक्त कर्मियों की उपस्थिति के आधार पर संबंधित विभाग जहां कर्मी कार्यरत है. अनुपस्थिति विवरणी के आधार पर अधीक्षक प्राचार्य के द्वारा एजेंसी को राशि ट्रान्सफर की जाती है. आधा से ज्यादा राशि एजेंसी के द्वारा कर्मियों को नहीं दिया जाता है. इसका जांच कर अपने स्तर से करवाकर गरीब कर्मियों को न्याय दिलाया जाय. अल्ट्रासाउण्ड की सुविधा निरंतर चालू करवाया जाय. एमआरआई की सुविधा अभी तक चालू नहीं किया गया है. उन्होंने कहा की एम्बुलेंस 13 की जगह 4 ही चलाया जा रहा है.पोस्टमार्टम अभी तक शुरू नहीं किया गया है. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से मांग की सभी बिंदुओं की जांच कर आम जनता को उच्च स्तरीय का ईलाज की व्यवस्था हेतु उचित दिशा निर्देश दिया जाय. ताकि यहां के लोगों को उचित इलाज समय पर हो सके. जानकारी हो कि अनिल अनल इससे पहले भी मेडिकल कॉलेज की समस्याओं को लेकर तीन बार सीएम नीतीश कुमार के जनता दरबार में शिकायत कर चुके है. लेकिन आश्वासन ही अब तक मिला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

