सिंहेश्वर. सिंहेश्वर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर आठ में सड़क निर्माण अधूरा है. अधूरा सड़क बनाने को लेकर आयांश जन कल्याण फाउंडेशन ने मामले में मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. संस्था के संस्थापक बरूण कुमार मेहता ने बताया कि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत शांति वन गली में पंकज गुप्ता के घर से मनोज वर्मा के घर तक पीसीसी ढलाई का कार्य होना था. योजना की समाप्ति तिथि 13 जून 2024 तय थी. इसके बावजूद एक साल बीतने के बाद भी सड़क निर्माण पूरा नहीं हुआ. स्थानीय लोगों ने कई बार संवेदक से शिकायत की, लेकिन संवेदक ने कभी ध्यान नहीं दिया. अधूरी सड़क से लोगों को रोजाना परेशानी झेलनी पड़ रही है. संस्था ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि विकास मद से बन रही यह सड़क जल्द पूरी करायी जाय.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है