प्रतिनिधि, सिंहेश्वर बीपी मंडल इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में कैंटीन को लेकर छात्रों की शिकायत पर सोमवार को विभागीय जांच हुई. पटना से आयी दो सदस्यीय टीम ने जांच की. सबसे पहले प्रिंसिपल प्रोफेसर अरविंद कुमार अमर से मुलाकात की. छात्रों ने कैंटीन में खराब भोजन की शिकायत कॉलेज प्रबंधन से की थी. कॉलेज प्रबंधन को बुलाकर पूछताछ की गयी. कॉलेज प्रशासन ने बताया कि छात्रों की शिकायत पर विभाग को पत्र भेजा गया था. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद विभाग ने दो सदस्यीय जांच टीम गठित की. टीम ने कॉलेज प्रबंधन के साथ मिलकर पूरे मामले की जांच की. जांच रिपोर्ट मंगलवार को सौंपे जाने की संभावना है. कैंटीन ठेकेदार की तरफ से गंभीर आरोप लगे हैं. छात्रों की शिकायत पर कॉलेज प्रबंधन के पदाधिकारियों ने जांच टीम को सभी जानकारी दी. प्रिंसिपल ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है