32.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पांच बाल श्रमिकों को श्रम विभाग ने कराया मुक्त

पांच बाल श्रमिकों को श्रम विभाग ने कराया मुक्त

मुरलीगंज . श्रम विभाग द्वारा बाल श्रम के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत सोमवार को मुरलीगंज के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कुमारी शैलजा, गम्हरिया के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारीअनित राज, उदाकिशुनगंज के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सागर कुमार चौधरी, सिंहेश्वर के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कुमारी श्वेता ने कार्रवाई करते हुए पांच बाल श्रमिकों को विभिन्न दुकानों और गैरेज से मुक्त कराया. उदाकिशुनगंज के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने बताया कि सत्यम कुमार (12 वर्ष), पिता-रामवरण ऋषिदेव, सखुआ, मधेपुरा, सोनू कुमार (12 वर्ष), पिता-मिथलेश राम, बैसाढ़, कुमारखंड, मधेपुरा, आनंद कुमार (12 वर्ष), पिता-राजकुमार साह, पटैल चौक, कापोगंज, दरभंगा, अंकित कुमार (13 वर्ष), पिता-श्यामदेव मंडल, जयरामपुर वार्ड नं.-10, मुरलीगंज, मधेपुरा, मो अफताज (13 वर्ष), पिता-मो शमशेर, मुलकिया, मुरलीगंज, मधेपुरा है. ये बच्चे मीरगंज चौक, जयरामपुर व मुरलीगंज के नाश्ते की दुकानों, मिठाई दुकान तथा मोटरसाइकिल गैरेज में काम करते मिले. सभी बच्चों को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. जिन प्रतिष्ठानों से बच्चों को छुड़ाया गया, उनके संचालकों में शामिल हैं रविन्द्र प्रसाद साह, मीरगंज चौक, अंकित साह, मिठास फुड स्वीट्स, मिथलेश कुमार, नाश्ता दुकान, मुरलीगंज, अभय कुमार, नाश्ता दुकान, जयरामपुर चौक, मो इस्तारूल, बाइकर सेफ्टी जोन व मोटरसाइकिल गैरेज है. श्रम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बाल श्रम निषेध कानून के तहत संबंधित नियोजकों के विरुद्ध कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. विभाग ने चेतावनी दी है कि बाल श्रम के मामलों में शून्य सहनशीलता की नीति अपनायी जा रही है और भविष्य में भी इसी प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel