मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के इंडिपेंडेंट डायरेक्टर सह भारतीय जनता पार्टी के नेता डाॅ राम नरेश सिंह को भाजपा राष्ट्रीय परिषद का सदस्य मनोनित किया गया है. बिहारीगंज प्रखंड के मोहनपुर गांव निवासी अमरनाथ सिंह के पुत्र डाॅ रामनरेश सिंह सेंट्रल यूनिवर्सिटी मोतिहारी के फर्स्ट कोर्ट के मेंबर के पद पर भी कार्यरत हैं. वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष, बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष, भारत सरकार के भारी उद्योग के पूर्व स्वतंत्र निदेशक व एचएस कॉलेज उदाकिशुनगंज मधेपुरा के प्राचार्य रह चुके हैं. वह भारतीय भाषा संस्थान में मैथिली भाषा के विशेषज्ञ के तौर पर नामित, खान मंत्रालय में हिंदी भाषा के सलाहकार समिति के सदस्य व राजीव गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी ईटा नगर के कार्यकारिणी परिषद के सदस्य रहे हैं. इसके अलावा साहित्य अकादमी दिल्ली में मैथिली भाषा के परामर्शदात्री समिति के सदस्य रहे हैं. इसके अलावा बीएनएमयू में प्रोन्नति कोषांग के राज्यपाल नामित सदस्य हैं. डाॅ राम नरेश सिंह बिहार बीजेपी के प्रशिक्षण प्रभारी भी रहे हैं. इसके अलावा डाॅ राम नरेश सिंह भारत सरकार के कई विभागों में सदस्य के रूप में काम कर चुके हैं. डाॅ राम नरेश सिंह के बीजेपी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य मनोनित होने की जानकारी देते हुए बीजेपी जिलाध्यक्ष दीपक कुमार यादव ने बताया कि यह मधेपुरा व कोसी के लिए गौरव की बात है. डाॅ राम नरेश सिंह के बीजेपी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य पद पर मनोनयन होने पर भाजपा के कार्यकारिणी सदस्य डाॅ अमोल राय, पूर्व जिलाध्यक्ष स्वदेश यादव, किरण सिंह, डाॅ तंद्रा शरण, अभिषेक कुमार, डा त्रिभुवन प्रसाद मंडल, डाॅ हरित कृष्ण यादव, जेडीयू नेता डाॅ सत्यजीत यादव आदि ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है