पुरैनी. प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रमुख रेखा पंडित ने की. बैठक में बीडीओ, सीओ आदि मौजूद थे. बैठक में डीलर द्वारा राशन का उठाव पर्ची नहीं देने, कृषि के लिए खेतों में बिजली पोल की आवश्यकता, करमा में सड़क अतिक्रमण का मामला, खाद की कालाबाजारी, केला की खेती का पूरा नुकसान के बावजूद कोई लाभ नहीं मिलने सहित कई योजनाओं से संबंधित मुद्दा छाया रहा. प्रमुख ने कहा कि पैक्स में किसानों को धान बेचने के लिए मशक्कत करनी पड़ती है. व्यापारियों से सीधे धान लिया जाता है . प्रखंड के नरदह पंचायत के नरदह में रामजानकी मंदिर के अतिक्रमण को मुक्त करने, किसान सलाहकारों का तबादला की बात भी उठी. सदस्यों ने कहा न तो पंचायत जाते है न कोई कार्य करते हैं. वही बैंकों में आम तौर पर सरकारी योजनाओं की राशि उठाने के लिए लाभुकों को चक्कर काटना पड़ता है. साथ ही बैंक में आम आदमी को नगद राशि लेने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. जबकि प्रखंड के सपरदह पंचायत के वार्ड चार में बीते छह माह से नल जल योजना पूर्णतः ठप होने का प्रस्ताव रखा गया. मौके पर उपप्रमुख अंशु सिंह, पंचायत समिति सदस्या नविता कुमारी, बीबी सलीमा, सीमा कुमारी, पुष्पा कुमारी, किरण देवी,पवन गोस्वामी, शंभू साह, मनजीत कुमार, शिवधन शर्मा, मोहम्मद नासिर सहित मुखिया कुंदन सिंह, विनोद कांबली निषाद, दिनेश शर्मा, सुरेश ऋषिदेव, सावित्री सिंह, रीता कुमारी, सुभाष भारती. प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार, अंचलाधिकारी विद्यानंद झा,पंचायती राज पदाधिकारी गौतम कुमार, प्रखंड समन्वयक जीविका संजीत कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अंशुली प्रिया, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी प्रमोद प्रियदर्शी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रंजन कुमार सिन्हा, एमडीएम पदाधिकारी सचिन कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक संतोष कुमार, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ राज कुमार गुप्ता, महिला पर्यवेक्षक रुबीना खातून सहित सभी विभागीय अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

