13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गणतंत्र दिवस समारोह में आम जनता की अधिक से अधिक हो भागीदारी : एसडीओ

गणतंत्र दिवस समारोह में आम जनता की अधिक से अधिक हो भागीदारी : एसडीओ

उदाकिशुनगंज. अनुमंडल मुख्यालय में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर एसडीओ पंकज कुमार घोष ने बैठक की, जिसमें अनुमंडल स्तर के सभी विभागों के पदाधिकारी, पुलिस प्रशासन, नगर परिषद के अधिकारी, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी के साथ साथ विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. एसडीओ ने कहा कि गणतंत्र दिवस देश का राष्ट्रीय पर्व है और इसे पूरे गरिमा, अनुशासन और उत्साह के साथ मनाया जाना चाहिये. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया गया. एसडीओ ने पुलिस पदाधिकारियों को समारोह स्थल सहित आसपास के क्षेत्रों में चुस्त-दुरुस्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. भीड़ नियंत्रण, यातायात व्यवस्था, बैरिकेडिंग तथा असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा गया. बैठक में नगर परिषद एवं संबंधित विभागों को समारोह स्थल पर स्वच्छता, पेयजल सहित अन्य चीजों की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. वहीं स्वास्थ्य विभाग को चिकित्सीय टीम, प्राथमिक उपचार केंद्र और एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया, ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके. शिक्षा विभाग को निर्देश दिया गया कि स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की समय पर तैयारी करायी जाय. देशभक्ति से ओत-प्रोत गीत, नृत्य और झांकियों के माध्यम से राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश देने पर विशेष जोर दिया गया. एसडीओ ने सभी विभागों को अपने-अपने दायित्वों की सूची तैयार कर निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह में आम जनता की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाए, ताकि यह पर्व उत्सव के रूप में मनाया जा सके. बैठक में एसडीओ ने सभी पदाधिकारियों से ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ कार्य करने की अपील करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से ही गणतंत्र दिवस समारोह को सफल बनाया जा सकता है. बैठक में बीडीओ गुलजारी कुमार पंडित, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी, पूर्व प्रमुख विकास चंद यादव,खोखा सिंह, ब्रजेश कुमार, हरिलाल मंडल, कमलेश्वरी मेहता, रविन्द्र राय, गजेंद्र राम, संजीव कुमार यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel