सिंहेश्वर, मधेपुरा. मधेपुरा के भाजपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी विजय कुमार विमल पर सगे साले मनोज कुमार ने गोली मारने का आरोप लगाया है. फिलहाल मनोज का इलाज़ मधेपुरा के जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में चल रहा है. इस संबंध में मनोज कुमार ने बताया कि रात करीब 12बजे गम्हरिया पेट्रोल पंप से मधेपुरा लौट रहे थे. सिंहेश्वर तक उन्हें उनके परिचित ने बाइक से छोड़ा. जहां से ऑटो पकड़ के वे मधेपुरा अपने वार्ड नंबर चार स्थित आवास पर आ रहे थे. घर से करीब तीन सौ मीटर पहले सफेद रंग की स्कार्पियो ने ऑटो को ओवरटेक करके रोका. जिसपर से कुछ लोग उतरे और उन्हें ऑटो से उतार कर गोली चला दिया. उन्होंने कहा कि स्कॉर्पियो पर तीन- चार आदमी सवार थे. लेकिन उसमें से उन्होंने सिर्फ एक व्यक्ति को पहचाना जो उनके बहनोई विजय कुमार विमल थे. मनोज कुमार को गोली कमर के पास लगी है और फिलहाल हुए खतरे से बाहर बताई जा रहे हैं. इस संबंध में भाजपा नेता विजय कुमार विमल ने बताया कि वह फिलहाल तीन- चार दिनों से मधेपुरा से बाहर दिल्ली में हैं उन्हें भी घटना के संबंध में जानकारी मिली है उन्होंने कहा कि मनोज कुमार उनके ऊपर झूठा आरोप लगा रहा है. वह खुद ही शराब मामले का आरोपी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है