कार्रवाई. गश्ती के दौरान पिपरा पुिलस ने कार को किया जब्त
Advertisement
276 बोतल शराब के साथ चार धराये
कार्रवाई. गश्ती के दौरान पिपरा पुिलस ने कार को किया जब्त मंगलवार की रात गश्ती के दौरान पुलिस ने एक कार से 276 बोतल नेपाली शराब बरामद किया. शराब के साथ चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया. शराब नेपाल से मधेपुरा ले जाया जा रहा था. पिपरा : स्थानीय पुलिस ने मंगलवार की देर रात […]
मंगलवार की रात गश्ती के दौरान पुलिस ने एक कार से 276 बोतल नेपाली शराब बरामद किया. शराब के साथ चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया. शराब नेपाल से मधेपुरा ले जाया जा रहा था.
पिपरा : स्थानीय पुलिस ने मंगलवार की देर रात नेपाल से मधेपुरा के लिए जा रही शराब की एक बड़ी खेप बरामद कर लिया. इस दौरान पुलिस ने शराब के अवैध कारोबार में लिप्त चार कारोबारियों को भी एक कार के साथ गिरफ्तार किया है. इस बाबत पिपरा थानाध्यक्ष मो नजीम उद्दीन ने बताया कि मंगलवार की रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस जीप महावीर चौक स्थित क्रॉसिंग पर खड़ी थी. इसी बीच राघोपुर की ओर से आ रही एक कार को संदेह के आधार पर रूकने का इशारा किया गया.
इस दौरान वाहन चालक ने कार को रोकने के बजाय त्रिवेणीगंज रोड की ओर दिशा बदल कर भागने लगा. गश्ती दल में शामिल पुलिस ने कार का पीछा करने रोका. कार के रूकने पर जब पुलिस ने तलाशी ली तो कार के अंदर छह कार्टून में रखे 276 बोतल नेपाली अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. शराब बरामद होने के बाद पुलिस ने कार में सवार मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र निवासी मुन्ना कुमार, रंजीत कुमार,
चंद्रभूषण कुमार सहित गम्हरिया थाना क्षेत्र निवासी रवि कुमार को हिरासत में लेकर थाना ले गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि हिरासत में लिये गये चारों युवक अवैध शराब के कारोबार से जुड़ा है. नेपाल से खरीद कर लायी जा रही इस अवैध शराब की बिक्री मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर और गम्हरिया थाना क्षेत्र में की जानी थी. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार चारों युवक शराब के कारोबार में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया. इस अवैध शराब के कारोबार से वे लोग काफी लंबे समय से जुड़े हुए हैं. पूछताछ के बाद पुलिस ने शराब अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर चारों युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement