15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kartik Aaryan: ‘तू मेरी मैं तेरा’ के फेल होते ही कार्तिक आर्यन ने लिया चौंकाने वाला फैसला, मेकर्स को लौटाए 15 करोड़ रुपये

Kartik Aaryan: फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ के फ्लॉप होने के बाद कार्तिक आर्यन ने बड़ा कदम उठाया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने धर्मा प्रोडक्शन को अपनी फीस में से 15 करोड़ रुपये वापस किए. इस फैसले से कार्तिक की खूब तारीफ हो रही है.

Kartik Aaryan: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी एक फिल्म की वजह से नहीं, बल्कि अपने फैसले को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में रिलीज हुई उनकी रोमांटिक फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई. इस फिल्म से कार्तिक और मेकर्स दोनों को काफी उम्मीदें थी, क्योंकि इसमें कार्तिक के साथ अनन्या पांडे लीड रोल में थी और प्रमोशन भी बड़े स्तर पर किया गया था. लेकिन रिलीज के बाद फिल्म दर्शकों को खास प्रभावित नहीं कर सकी और कमाई के मामले में कमजोर साबित हुई.

मेकर्स को वापस किए 15 करोड़ रूपये

फिल्म के फ्लॉप होने के बाद जहां सितारे चुप्पी साध लेते हैं या अगली फिल्म की तैयारी में जुट जाते हैं, वहीं कार्तिक आर्यन ने ऐसा कदम उठाया, जिसने सभी को चौंका दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्तिक ने फिल्म के प्रोड्यूसर धर्मा प्रोडक्शन को अपनी फीस में से करीब 15 करोड़ रुपये वापस कर दिए हैं. कहा जा रहा है कि उन्होंने यह फैसला इसलिए लिया ताकि फिल्म के नुकसान का बोझ पूरी तरह मेकर्स पर न पड़े. कार्तिक के इस फैसले की इंडस्ट्री और सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब कार्तिक ने ऐसा किया हो.

धुरंधर के तूफान में उड़ गई कार्तिक की फिल्म

इससे पहले उनकी फिल्म ‘शहजादा’ जब बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली थी, तब भी उन्होंने अपनी फीस का एक हिस्सा वापस कर दिया था, ताकि प्रोड्यूसर्स को ज्यादा नुकसान न उठाना पड़े. इसी वजह से इंडस्ट्री में कार्तिक को एक प्रोफेशनल और भरोसेमंद कलाकार माना जाता है. फिल्म के रिलीज के समय बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ का जबरदस्त तूफान चल रहा था. रणवीर सिंह की इस फिल्म ने बाकी फिल्मों को टिकने का मौका ही नहीं दिया और उसी लहर में कई छोटी-बड़ी फिल्में दबकर रह गई, जिनमें ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ भी शामिल है.

आने वाली फिल्म से है उम्मीदें

इसी बीच यह खबर भी आई थी कि फिल्म के फ्लॉप होने के बाद कार्तिक आर्यन, करण जौहर की टैलेंट एजेंसी डीसीएए से अलग हो गए हैं. हालांकि ये खबरें गलत हैं और कार्तिक अब भी उनके साथ से जुड़े हुए हैं. अब अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म ‘नागजिला’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का फर्स्ट लुक पहले ही रिलीज हो चुका है और उसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला है. 

ये भी पढ़ें: Laikey Laikaa Posters Out: खून और दर्द में सनी ‘लईकी लईका’ के पोस्टर्स ने मचाई हलचल, अभय वर्मा संग राशा थडानी की दिखी अनोखी केमिस्ट्री

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel