31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलाम के सपनों को साकार करें बच्चे : पूर्व सांसद

कलाम के सपनों को साकार करें बच्चे : पूर्व सांसद फोटो – मधेपुरा 03कैप्शन – अपने प्रदर्शनी को दिखाते बच्चे. प्रतिनिधि, मधेपुरा. जिला मुख्यालय स्थित दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल परिसर में विज्ञान प्रदर्शनी, ग्रीटिंग कार्ड प्रदर्शनी एवं कैटरिंग प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया.प्रदर्शनी का उद्घाटन संयुक्त रूप से पूर्व सांसद सह बीएनएमयू के संस्थापक कुलपति […]

कलाम के सपनों को साकार करें बच्चे : पूर्व सांसद फोटो – मधेपुरा 03कैप्शन – अपने प्रदर्शनी को दिखाते बच्चे. प्रतिनिधि, मधेपुरा. जिला मुख्यालय स्थित दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल परिसर में विज्ञान प्रदर्शनी, ग्रीटिंग कार्ड प्रदर्शनी एवं कैटरिंग प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया.प्रदर्शनी का उद्घाटन संयुक्त रूप से पूर्व सांसद सह बीएनएमयू के संस्थापक कुलपति डा आरके यादव रवि, मधेपुरा कॉलेज के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार, गौतम इंफोटेक के निदेशक अमित गौतम, गंगा प्रसाद यादव एवं संस्था के निदेशक सह प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष किशोर कुमार ने फीता काट कर किया. अतिथियों ने बच्चों के द्वारा बनाये गये एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया. बच्चों के द्वारा बनाये गये आकर्षक नव वर्ष ग्रीटिंग कार्ड देखने के अलावा उनके द्वारा बनाये गये लजीज पकवान का भी लुत्फ उठाया. पूर्व सांसद डा रवि ने कहा कि निश्चित रूप से यहां के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है यदि विद्यालय इसी तरह से बच्चों पर मेहनत करते रहे तो भारत में पूर्व राष्ट्रपति मिसाइल मैन कलाम के सपनों को साकार किया जायेगा. डॉ अशोक यादव ने कहा कि विद्यालय के प्रबंध निदेशक के नेतृत्व में यह विद्यालय काफी सफलता प्राप्त की है. अमित गौतम ने कहा कि बच्चों के द्वारा लगाये गये ग्रीटिंग कार्ड प्रदर्शनी से प्रतीत होता है कि ये कार्ड किसी कुशल डिजाईनर के द्वारा डिजाइन किया गया है. छह दिसंबर को संपन्न हुए वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण करते हुए भूपेंद्र नारायण मंडल विश्व विद्यालय के पूर्व कुलानुशासक सह विद्यालय के संरक्षक डॉ शिव नारायण यादव ने कहा कि विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों के कठिन मेहनत का ही प्रतिफल है. संस्था के प्रबंध निदेशक श्री किशोर कुमार ने कहा कि विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्घ है. प्रदर्शनी को सफल बनाने में शिक्षक विजय कुमार सिंह, बंदना कुमारी, सीमा गुप्ता, गुड्डू कुमार, रूपेश कुमार, सबिता, गितिका, चंद्रमणी गुप्ता, रीचा कुमारी, निधि कुमारी, सर्वेश कुमार का योगदान सराहनीय रहा. — इनसेट– मेक इन इंडिया का रहा जलवा वर्ग प्रथम से सत्यम और ओम शिवम एयर इज प्रजेंट एवरीवेयर, वर्ग द्वितीय से शुभम और ग्यानेश – फेज ऑफ द मून, वर्ग तृतीय से आशीष और बिट्टू ग्रूप – फोरमेशन आफ व्हाईट लाईट, वर्ग चार से अनिशम, शुभम, और अनुराग ग्रुप में ट्रेफिक लाइट, वर्ग पांच से अंकित, बालकिशोर, अन्नु राज, ग्रुप ने स्टेथोस्केप, एनेमोमीटर, विंड मिल, वर्ग छ: से अनिकेत वर्मा एवं एकता राज ने इलेक्ट्रोलाइसिस ऑफ वाटर, वर्ग सात से सुशांत, नीतीश, सोनू, मौसम ने सिसमोग्राफ, इलेक्ट्रिक पेन, वर्ग आठ से आकाश, अस्मिता, अमित, धनेश्वर, स्वप्रदीप, चन्द्रशेखर ने एच 2 फोरमेशन, अर्थक्वेक अलार्म, वर्ग नवम् से शिव, प्रनीत, निलेश, रितुराज, दृष्टि ने थर्मल पावर प्लांट, वर्ग दश्म से सौरभ सुमन, नीतीश कुमार, आनंद वत्सल, अंकिता, अदिति, निशु ने मेक इन इंडिया, ओजोन डिप्लेशन, इलेक्ट्रोनिक हाइड्रोलिक, ह्यूमन स्केलटन सराहनीय रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें