एनएच 107 यानी धूल का गुब्बारफोटो – मधेपुरा 38कैप्शन -जर्जर स्थिति में एनएच 107फोटो – मधेपुरा 30-37कैप्शन – 30 – विशाल कुमार, 31संजय कुमार, 32 मनीष कुमार, 33 पंकज कुमार, 34 राजु कुमार, 35 रूपेश कुमार, 36 नीतीश कुमार, 37 दिनेश कुमार -लापरवाही . सड़क की स्थिति जर्जर, विभाग बेखबरइंट्रो::::::::::मधेपुरा से पूर्णिया की ओर जाने वाले एनएच 107 की जर्जर स्थिति के कारण लोग परेशान हैं. सड़क पर मेटल के टुकड़े बिखड़े पड़े हैं.बालू व मिट्टी के कारण सड़क व इसके आसपास के क्षेत्रों में हमेशा धूल का गुब्बार बना रहता है. ऐसा लगता है कि दिन में भी अंधेरा छाया हुआ है. लोगों का कहना है कि विभाग की लापरवाही के कारण लोगों को सांस व अन्य बीमारियों की परेशानी होती जा रही है. प्रतिनिधि, मधेपुरा सदर प्रखंड के माणिकपुर चौक से राजपुर चौक तक सड़क पूरी तरह है क्षतिग्रस्त है. सड़क पर मेटल के टुकड़े बिखड़े पड़े हैं. साथ ही सड़क उबड़-खाबड़ होने के कारण एक तरफ जहां वाहनों को गुजरने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं राह चलते लोगों के लिए भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. विशेष कर दो पहिया वाहन चालकों को खासे परेशानी झेलनी पड़ती है. मेटल के टुकड़ों के कारण दो पहिया वाहन चालक को गिरने का भय बना रहता है. कई बार दो पहिया वाहन चालक गिर कर चोटिल भी हो चुके हैं. वहीं जब गाड़ियों का आवागमन होता है, तो सड़क पर काफी धूल उड़ती रहती है. इससे राह चलते लोगों व आस पास रहने वाले लोगों को धूल के कारण सड़क से गुजरना मुश्किल हो गया है. इस सड़क का माणिकपुर चौक से लेकर राजपुर चौक निर्माण कार्य नहीं होने के कारण लोगों की परेशानियां बढ़ती नजर आ रही है. सहरा से पूर्णिया को जोड़ने वाली यह सड़क लगभग एक वर्ष से इसी जर्जर अवस्था में है जिसे देखने वाला कोई नहीं है. बीते विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस सड़क पर मरम्मती कार्य शुरू हुआ. लोगों में एक आस जगी थी. लेकिन मेटल व गिट्टी के टुकड़े डाल कर छोड़ देने से लोगों की परेशानी और भी बढ गयी. मेटल उखड़ कर सड़क पर बिखर सा गया है. वहीं मिट्टी के कारण माणिकपुर से लेकर राजपुर तक सड़क पर धूल उड़ती रहती है.आसपास रहने वाले लोगों को होती है परेशानी माणिक पुर चौक से लेकर राजपुर चौक तक सड़क पर धूल मिट्टी उड़ने के कारण एक तरफ जहां राहगिरों व आस पास रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं इस रोड पर चलने वाले वाहनों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है. स्थानीय विशाल कुमार, संजय कुमार, मनीष कुमार, पंकज, राजु कुमार, रूपेश कुमार, नीतीश कुमार, दिनेश कुमार ने बताया कि सड़क पर हमेशा गाडि़यों का आवागमन होता रहता है. सड़क पर बालू व मिट्टी पड़े रहने के कारण हमेशा धूल उड़ती रहती है. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं बड़े गाड़ियों जब इस सड़क से गुजरती है, तो गिट्टी टायर से छीटकने के कारण लोगों के चोटिल होने का भय बना रहता है. हमेशा गाड़ियों के आवागमन से आस पास रहने वाले लोगों को धूल के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता है. प्रशासन की गाड़ी तो इधर से गुजरती है. लेकिन इस सड़क के हाल के बारे में कोई नहीं सोचता.गिट्टी व बालू से की मरम्मत सड़क के मरम्मत कार्य में सड़क पर बने गड्ढों को गिट्टी व बालू से भर कर सड़क गाडि़यों के आवागमन के लायक तो बना दिया गया. लेकिन माणिकपुर चौक से लेकर राजपुर चौक तक सड़क पर गिटटी बिखेरे रहने से इधर से गुजरने वाले राहगीरों व वाहनों को घोर परेशानी का सामना करना पड़ता है. दिन में भी लगता है अंधेरा पूर्णिया की ओर जाने वाली इस सड़क पर हमेशा गाड़ियों का आवागमन होता रहता है. बड़े-बड़े ट्रक इधर से अपने गंतव्य की ओर जाते हैं. सड़क पर बालू व गिट्टी से मरम्मत के कारण हमेशा धूल उड़ती रहती है. जिस कारण विशेष कर छोटे वाहनों को खासे परेशानी का सामना करना पड़ता है. धूल उड़ने के कारण सड़क पर दिन में भी अंधेरा छा जाता है. — वर्जन — सड़क के लिए टेंडर निकाला गया है. बहुत जल्द सड़क की मरम्मत शुरू की जायेगी और लोगों को इस समस्या से निजात मिलेगी.विजय कुमार, कार्यपालक अभियंता, एनएच डीविजन मधेपुरा
BREAKING NEWS
एनएच 107 यानी धूल का गुब्बार
एनएच 107 यानी धूल का गुब्बारफोटो – मधेपुरा 38कैप्शन -जर्जर स्थिति में एनएच 107फोटो – मधेपुरा 30-37कैप्शन – 30 – विशाल कुमार, 31संजय कुमार, 32 मनीष कुमार, 33 पंकज कुमार, 34 राजु कुमार, 35 रूपेश कुमार, 36 नीतीश कुमार, 37 दिनेश कुमार -लापरवाही . सड़क की स्थिति जर्जर, विभाग बेखबरइंट्रो::::::::::मधेपुरा से पूर्णिया की ओर जाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement