जानकारी के अभाव में हो रहा साइबर क्रइम फोटो- मधेपुरा 26कैप्सन- प्रशिक्षण में उपस्थित छात्र प्रतिनिधि, उदकिशुनगंजस्थानीय गौतम इनफोटेक में इथिकल हैकिंग वर्क शॉप के लिए छात्रों के बीच अभियान चला कर जागरूकता किया गया. साथ ही जनवरी माह में होने वाले तीन दिवसीय वर्क शॉप में भाग लेने के लिए छात्रों को प्रेरित किया. अनुमंडल क्षेत्र में पहली बार इथिकल हैकिंग के बारे में जानकारी दी गई. दिल्ली से आए विशेषज्ञ सुमित शानू साइबर क्राइम रोकने एवं कंप्यूटर शिक्षा से जुड़ने की बात कही. जानकारी देते हुए कहा कि लड़की को साइबर क्राइम से कैसे बचाया जाय. आज बच्चे जानकारी के अभाव के कारण साइबर क्राइम का शिकार हो रहे हैं. वहीं मोबाइल प्रयोग के बारे में जानकारी दी गयी. निदेशक अमित कुमार गौतम ने बताया कि संस्था के माध्यम से छात्रों को जागरूक किया जा रहा है. सेंटर इंचार्य विक्रम कुमार ने कहा कि वर्कशॉप में गूगल हैकिंग, साइबर क्राइम, साइबर लॉ, ई- मेल हैकिंग अन्य महत्वपूर्ण छात्र प्राप्त कर सकते हैं. वर्कशॉप आठ से दस जनवरी तक चलेगा. मौके पर विनीत, सरोज, पीयूष, रंजीत, मोनू, कुमरजीत, भोला, सोनू आदि उपस्थित थे. तरंग प्रतियोगिता आयोजित उदाकिशुनगंज. प्रखंड क्षेत्र के कबीर गंगा मध्य विद्यालय बीड़ी रणपाल संकुल मे बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट तरंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में संकुल अंतर्गत सभी स्कूल के छात्रों व शिक्षकों ने भाग लिए. प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. सफल प्रतिभागी छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया. प्रतियोगिता के दौरान संकुल समन्वयक इंद्र कुमार ने कहा कि सफल छात्र प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. कार्यक्रम में उपेंद्र मोची उमेश कुमार यादव, उपेंद्र यादव नागेश्वर दास, रमेश कुमार, मुर्तजा अली, कल्पना कुमारी, रीता कुमारी आदि उपस्थित थे. जनता दरबार में भूमि विवाद के सुलझाये गये मामलेफोटो – मधेपुरा 25कैप्शन – चौस में लोगों की समस्या सुनते थानाध्यक्ष व सीओ उदाकिशुनगंज/चौसा . उदाकिशुनगं थाना परिसर में मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में भूमि संबंधी कई मामलों का निष्पादन किया गया. वहीं पुलिस प्रशासन ने कई मामलों में जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कहीं. जनता दरबार में थानाध्यक्ष केबी सिंह, सीआई रबिंद्र कुमार, पुअनि राजेश कुमार, सअनि श्याकिशोर प्रसाद सहित फरियादी उपस्थित थे . चौसा प्रतिनिधि अनुसार थाना परिसर में मंगलवार को जनता दरबार में दर्जनों मामले का निष्पादन किया गया. जनता दरबार में भटगामा, घोषई, लौआ लगान, कलासन आदि जगहों से भूमि विवाद के मामले आये. वहीं सीओ अजय कुमार, थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह के द्वारा कई मामलों का निष्पादन किया गया. शेष मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही.
BREAKING NEWS
जानकारी के अभाव में हो रहा साइबर क्रइम
जानकारी के अभाव में हो रहा साइबर क्रइम फोटो- मधेपुरा 26कैप्सन- प्रशिक्षण में उपस्थित छात्र प्रतिनिधि, उदकिशुनगंजस्थानीय गौतम इनफोटेक में इथिकल हैकिंग वर्क शॉप के लिए छात्रों के बीच अभियान चला कर जागरूकता किया गया. साथ ही जनवरी माह में होने वाले तीन दिवसीय वर्क शॉप में भाग लेने के लिए छात्रों को प्रेरित किया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement