24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्यूज क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन मुंगेर की टीम विजयी

ड्यूज क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन मुंगेर की टीम विजयी फोटो – मधेपुरा 24कैप्शन – खेल दौरान खिलाडीप्रतिनिधि, पुरैनी (मधेपुरा) मुख्यालय स्थित डाॅ भीमराव अंबेडकर मैदान मे आयोजित डाॅ भीमराव अबेडकर मेमोरियल अंतर जिला ड्यूज क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा लिग मैच मंगलवार को मुंगेर और कटिहार के बीच खेला गया. मैच के दौरान मैदान में […]

ड्यूज क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन मुंगेर की टीम विजयी फोटो – मधेपुरा 24कैप्शन – खेल दौरान खिलाडीप्रतिनिधि, पुरैनी (मधेपुरा) मुख्यालय स्थित डाॅ भीमराव अंबेडकर मैदान मे आयोजित डाॅ भीमराव अबेडकर मेमोरियल अंतर जिला ड्यूज क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा लिग मैच मंगलवार को मुंगेर और कटिहार के बीच खेला गया. मैच के दौरान मैदान में झूमते दर्शकों की भीड़ के बीच खेलते खिलाड़ीयों में काफी उत्साह दिख रहा था. मंगलवार को खेले गये इस मैच के मुख्य अतिथि धानी इंटरप्राईजेज पुरैनी के प्रोपराइटर दीपक पंसारी व आयोजन कमेटी के संयोजक आलोक राज एवं अध्यक्ष संजय साह की निगरानी मे मैच का शुरुआत टॉस उछाल कर किया गया है. मुंगेर की टीम के कप्तान नवल कुमार सिंह ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया. बेहद रोमंचक प्रदर्शन करते हुए मुंगेर टीम के बल्लेबाज दीपू के शानदार 69 रन व प्रेम अर्यण उर्फ माहनंदा के ताबड़तोड़ 41 रन नोट आउट कि मदद से मुंगेर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर मे 5 विकेट खो कर 156 रन बनाये. कटिहार की और से गेंदबाजी करते हुए गौतम ने 4ओवर मे 20 रन देकर 2 विकेट झटके. जवाब में 157 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कटिहार की टीम 18.1ओवर मे 110 रन पर ही ढेर हो गयी. कटिहार की और से बल्लेबाज विक्रम प्रताप ने 27 , राहुल व बद्रे आलम ने 22-22 रन बनाय. मुंगेर की और से गेंदबाजी करते हुए दीपक ने 3, कुंदन ने 2, प्रेम अर्यन ने 2, और दीपू ने एक विकेट लिये. इस बेहद रोमंचक मुकाबले मे मुंगेर की टीम 46रन से जीत अपने हिस्से मे की. आलरांडड़ प्रफोरमेन्स के लिये मुंगेर के बल्लेबाज दीपू को मैन औफ द मैच घोषित किया गया. दीपू को मैन आफ द मैच का पुरस्कार पुरैनी पंचायत की मुखिया करुणा देवी के द्वारा दिया गया. बुधवार को तीसरा लिग मैच भागलपुर और पटना के बीच खेला जयेगा. मैच मे निर्णायक की भूमिका डा बिनोद सहनी व मुन्ना ठाकुर ने जहां अदा की वहीं तीसरे निर्णायक अखिलेश मेहता थे. जबकि उदघोषक के रूप मे आयोजन कमेटी के प्रवक्ता आर्यण रस्तोगी, सुनील पासवान,कौशल किशोर भारती, अवधेश आर्या ,केप्टन राय एंव स्कोरर केपी प्रभाकर व कुणाल कुमार थे. आयोजन को सफल बनाने मे कमेटी के सचिव बिलाश शर्मा उपाध्यक्ष वसीम अख्तर, कोषाध्यछ नारायण चौधरी, बिनोद कांबली, गौरव राय, अवधेश राज,दीपक पंसारी,बिष्णु केडिया,अखिलेश सहनी,पंकज कुमार, अमन कुमार, मुनीलाल कुमार, मो मुबारक आदि काफी सक्रिय देखे गये. मैच के दौरान मैदान के चारों ओर काफी संख्या मे दर्शकों ने शानदार खेल का आनंद उठाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें