आग लगने से तीन घर जले फोटो – मधेपुरा 21कैप्शन – जल घर को दिखाते पीडि़त लोग- घर का लाखों का सामान नष्ट — दमकल के नहीं आने से लोगों को हुई परेशानी, आक्रोश — दो पशु की मौत, एक बुरी तरह जख्मीप्रतिनिधि, बिहारीगंज प्रखंड के पररिया पंचायत भैरव पटटी वार्ड नंबर पांच में तीन परिवार के तीन घर जल कर राख हो गया. साथ ही एक गाय, एक गाय के बच्चा की मौत आग के चपेट में आने से हो गयी. वहीं एक गाय बुरी तरह झुलस गया. घटना की सूचना अंचालाधिकारी को दी गयी. सीओ कुमार कुंदन लाल ने बताया कि कर्मचारी को जांच के लिए भेजा गया. जांच के बाद सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिया जायेगा. जानकारी के अनुसार सोमवार की रात पररिया पंचायत भैरव पटटी वार्ड नंबर पांच निवासी ब्रह्मदेव मेहता, विजेंद्र कुमार, युवराज के घर में अलाव से आग लगी गयी. आग लगने के सूचना तुरंत दमकल को दी गयी. लेकिन दमकल के आने में विलंब होने के कारण आग ने अपनी चपेट में तीन घर, दो गाय, गाय के बच्चे को ले लिया. जिसमें एक गाय एवं बच्चे की मौत घटना स्थल पर हो गयी. साथ ही एक गाय बूरी तरह झुलस गयी. दमकल के नहीं आने को लेकर स्थानीय मंटू यादव, दिलखुश, बनारसी मेहता, रघु कुमार, विजय कुमार सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि समय पर दमकल नहीं पहुंचने से हम ग्रामीणों को आग बुझाने में काफी परेशानी हुई. पीडि़त परिवार के लोगों ने बताया घर में रखे कपड़ा, आभूषण, नकद सहित अन्य कीमती समान जल कर रखा हो गया. पीडि़त परिवारों ने बताया आग लगने से लगभग दो से तीन लाख रूपये का नुकसान हुआ है. इस संबंध पीडि़त परिवार के लोगों के द्वारा स्थानीय अंचल कार्यालय में आवेदन देकर मुआवजे मांग किया है. इस बाबत
BREAKING NEWS
आग लगने से तीन घर जले
आग लगने से तीन घर जले फोटो – मधेपुरा 21कैप्शन – जल घर को दिखाते पीडि़त लोग- घर का लाखों का सामान नष्ट — दमकल के नहीं आने से लोगों को हुई परेशानी, आक्रोश — दो पशु की मौत, एक बुरी तरह जख्मीप्रतिनिधि, बिहारीगंज प्रखंड के पररिया पंचायत भैरव पटटी वार्ड नंबर पांच में तीन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement