मधेपुरा : जिला मुख्यालय में ऑडिटोरियम के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. जल्दी ही जिला शहरी विकास अभिकरण यानी डूडा की ओर से शहर में ऑडिटोरियम का निर्माण शुरू करा दिया जायेगा. इसके बारे में जिला विकास शाखा के ्रप्रभारी पदाधिकारी ने बताया कि समाहरणालय के इस ऑडिटोरियम का निर्माण कराया जायेगा.
ऑडिटोरियम का आकार 50 बाइ 35 का होगा. इसमें 518 लोग एक साथ बैठ सकेंगे. इस ऑडिटोरियम के निर्माण से शहर में सांस्कृतिक आयोजनों में काफी आसानी होगी. अब तक लोग सांस्कृतिक आयोजन या संगोष्ठी के लिए कला भवन और टाउन हॉल पर ही निर्भर रहते थे. वहीं सरकारी आयोजनों के लिए भी यह जगह काफी महत्वपूर्ण साबित होगी. सोमवार को डीएम मो सोहैल ने डूडा के कार्यपालक अभियंता को ऑडिटोरियम के गुणवत्तापूर्ण निर्माण करने का निर्देश दिया. उन्होंने ऑडिटोरियम के निर्माण को निर्धारित अवधि के भीतर पूरा करने का भी निर्देश दिया. मधेपुरा व मुरलीगंज में दो करोड़ से होंगे विकास कार्य मधेपुरा. मुख्यमंत्री नगर विकास योजना के तहत मधेपुरा एवं मुरलीगंज शहर में दो करोड़ से अधिक की राशि से सड़क, नाला आदि निर्माण कराया जायेगा.
जिला विकास शाखा के प्रभारी पदाधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2015 – 16 में नगर परिषद क्षेत्र मधेपुरा एवं नगर पंचायत क्षेत्र मुरलीगंज में कई योजनाओं को जिलाधिकारी मो सोहैल ने स्वीकृति दे दी है. उन्होंने डूडा के कार्यपालक अभियंता को सभी योजनाओं की निविदा कार्य पूर्ण करने एवं समय पर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि विगत 17 अगस्त को जिला स्तरीय संचालन समिति की ओर से दोनों शहरी क्षेत्र के लिए योजनाओं का चयन किया गया था.
मधेपुरा नगर परिषद क्षेत्र में कुल एक करोड़ संतावन लाख छह सौ की राशि से समाहरणालय क्षेत्र में अंबेदकर पार्क का निर्माण, कला भवन विकास कार्य, कॉलेज चौक के पास आरसीसी नाला जंक्शन निर्माण कार्य, मेन रोड से टाउन हॉल तक सड़क निर्माण, राम रहीम रोड का निर्माण, अशोक पौद्दार के घर से जय नारायण यादव के घर तक पीसीसी निर्माण कार्य कराया जाना है.
वहीं मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र में पैंतालिस लाख अस्सी हजार पांच सौ रुपये में गौतम शारदा पुस्तकालय परिसर में एक कमरे का सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य, सत्संग भवन मुख्य द्वार से सीधे पूरब अरविंद लाल के घर तक आठ सौ मीटर लंबे, 10 फीट चौड़े एवं 10 इंच मोटे पीसीसी पथ निर्माण कार्य, वार्ड संख्या दो में प्रकाश साह गोशाला चौक के घर से कमलेश्वरी ऋषिदेव के घर तक सात सौ फीट पीसीसी निर्माण कार्य, वार्ड संख्या आठ में हरिहर भगत के घर से पुराने पोस्ट ऑफिस तक छह सौ फीट लंबे पीसीसी पथ का निर्माण कार्य कराया जाना है.