मुरलीगंज, मधेपुरा : रेल संघर्ष समिति के द्वारा मुरलीगंज स्टेशन परिसर पर यात्रियों के सुविधा, रैक प्वाइंट को चालू करने एवं ट्रेनो की संख्या बढ़ाने सहित 11 सूत्री मांगो के समर्थन मे एक दिवसीय धरना दिया गया. रेल संघर्ष समिति संयोजक विजय यादव, सह संयोजक श्याम आनंद, विकास आनंद, संजय सुमन,सदस्य डिंपल पासवान एवं उपेंद्र आनंद ने पूर्व से स्थापित रैक प्वाइंट को चालू करने, स्टेशन परिसर मे यात्री शेड एवं स्वच्छ पेयजल और सुलभ शौचालय की व्यवस्था करने, स्टेशन पर जीआरपी या आरपीफ बल की स्थायी प्रतिनियुक्ती करने, कंप्युटरीकृत आरक्षण सेवा अभिलंब चालू करने सहित आदि मांग शामिल है.
रेल संघर्ष समिति के सदस्यों ने कहा कि अगर हमारी मांग पूरी नही हुई तो संघर्ष समिति के द्वारा उग्र आंदोलन किया जायेगा. इससे पूर्व धरनार्थियों का एक शिष्ट मंडल स्टेशन अधिक्षक को ज्ञापन सौंपा. धरनार्थियों के समर्थन मे राजद प्रखंड अध्यक्ष रूद्र नारायण यादव, उद्भव के संरक्षक बाबा दिनेश मिश्र, युवा शक्ति प्रखड अध्यक्ष प्रशांत यादव, नगर पार्षद पुष्पा मिश्रा, आभाष चंद्र असीम, रतन सिंह, शशीचंद्र गलटू, अशोक शर्मा, रौहन मिश्रा राहुल यादव आदि मौजूद थे.