मधेपुरा : ऐसा नहीं है कि मधेपुरा शहर में शुद्ध पेय जला आपूर्ति की कोई योजना नहीं बनायी गयी. जानकार बताते हैं कि सन 1970 के दशक में मधेपुरा में पेय जल आपूर्ति योजना लागू की गयी. मधेपुरा तब लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग का मुख्यालय पूर्णिया ही था. सदर अस्पताल के निकट जल मीनार बनाया गया. पाइप भी बिछाया गया.
लेकिन इन पाइपों में पानी प्रवाहित नहीं हो पाया. इस दौरान पीएचइडी की ओर से जल मीनार संचालन के लिए कर्मचारी की नियुक्ति भी की गयी. वे लोग जल मीनार प्रक्षेत्र में ही रह भी रहे थे. जलापूर्ति की बाट जोहते जोहते शहर वासी इसकी बात भूल गये. कुछ कर्मचारी सेवा निवृत्ति के बाद अब भी इसी परिसर में कच्चा घर बना कर रहते हैं.