मधेपुरा: भूपेंद्र नारायण मंडल विवि अंतर्गत पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया आता है. यहां पीजी प्रीवियस सत्र 2014-15 में मानकों को ताक पर रख कर छात्रों का नामांकन लिया गया. चौंकाने वाल तथ्य यह हैं कि इस नामांकन के एक दिन बाद ही विवि ने पीजी प्रीवियस सत्र 2014-15 की परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि निर्धारित कर दी. ऐसे छात्रों को केवल मास्टर डिग्री ही मिल सकती है, ज्ञान नहीं.
क्या है मामला : विवि अंतर्गत पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया स्थित संस्कृत पीजी विभाग में चार दिन पहले मधेपुरा पीएस कॉलेज की छात्र उमा भारती का पीजी प्रीवियस में नामांकन लिया गया. इसके बाद बुधवार को इसी सत्र का परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि निर्धारित कर दी गयी. इस संबंध में कुलपति डॉ बिनोद कुमार के निर्देश पर परीक्षा नियंत्रक डॉ नवीन कुमार ने पीजी प्रीवियस की तिथि निर्धारित करते हुए कहा है कि पीजी प्रीवियस 2014 के छात्र बिना विलंब शुल्क के साथ 12 से 26 मई तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. विलंब शुल्क के साथ 27 मई से 9 जून तक परीक्षा फार्म भरा जायेगा. 2014 में पीजी प्रीवियस का सत्र एक साल यानी 365 दिन का था. यहां सवाल यह उठता है कि क्या एक साल के बदले एक दिन में छात्र फार्म भर कर परीक्षा पास कर सकते हैं.
कहता है विवि का अधिनियम : बीएन मंडल विवि में सत्र अनियमित रहने की बात अब पुरानी हो गयी है. विवि अधिनियम के तहत कोई भी परीक्षा विवि में आयोजित नहीं की जाती है और न ही किसी परीक्षा का परिणाम रेगुलेशन के तहत विवि जारी करती है. जहां तक पीजी में नामांकन का सवाल है विवि द्वारा जारी नामांकन के अंतिम तिथि के बाद नहीं हो सकता है, लेकिन बीएन मंडल में ऐसा नहीं होता दिख रहा. किसी भी संकाय के परीक्षा में शामिल होने के लिए निर्धारित समय का पालन होना आवश्यक है. पीजी के नामांकन की अंतिम तिथि के बाद नामांकन नहीं हो सकता है. कुलपति इस मामले में अंतिम निर्णय ले सकते हैं. हालांकि पीजी में नामांकन को लेकर डीएसडब्ल्यू ऑफिस से अंतिम पत्र 25.04.2014 को जारी किया गया था, जिसमें पीजी के सभी विभागाध्यक्षों को कहा गया था कि आपके विभाग में नामांकन के लिए कितनी रिक्तियां हैं, साथ ही कितने छात्रों द्वारा आवेदन प्राप्त है. इसकी विवरणी ससमय जमा कर दें, जिससे कि नामांकन संबंधी काम का निबटारा किया जा सके.
नामांकन के अंतिम तिथि तक छात्र ने आवेदन कर दिया था. इस आधार पर चार दिन पूर्व छात्र उमा भारती का नामांकन पीजी प्रीवियस में लिया गया. हालांकि नामांकन की अनुशंसा पीजी संस्कृत विभाग की विभागाध्यक्ष श्रद्धा मिश्र द्वारा की गयी है.
डॉ टीवीआरके राव, पूर्णिया कॉलेज, पूर्णिया
परीक्षा फार्म भरने की तिथि तो निर्धारित हो गयी है, लेकिन पीजी में नामांकन से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी मुङो नहीं है. अगर इस तरह से नामांकन लिया गया तो वह अवैध होगा.
डॉ कुमारेश प्रसाद सिंह, कुलसचिव, भूपेंद्र नारायण मंडल विवि, मधेपुरा
नामांकन की अंतिम तिथि वर्ष 2014 के अप्रैल माह में ही समाप्त हो गयी थी. इसके बाद अगर नामांकन लिया गया है, तो यह मेरी जानकारी में नहीं है.
डॉ जेएन राय, डीएसडब्ल्यू