मधेपुरा : प्रखंड क्षेत्र के बैहरी पंचायत के वार्ड नंबर तीन में नव निर्मित पुलिया के ध्वस्त हो जाने से परेशान दर्जनों ग्रामीणों ने बीडीओ को आवेदन दे कर पुलिया निर्माण के मामले की जांच करने का मांग किया है. बीडीओ को दिये गये आवेदन में ग्रामीणों ने पंचायत समिति सदस्य भूपेंद्र यादव पर पुलिया निर्माण में अनियमितता बरतने का आरोप भी लगाया है.
प्रखंड कार्यालय शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीण कुलदीप यादव अनोज कुमार मंडल, दिलीप कुमार मंडल आदि ने बताया कि बैहरी पंचायत के वार्ड नंबर तीन में बीते वर्ष पंचायत समिति सदस्य भूपेंद्र यादव द्वारा पुलिया निर्माण करवाया गया था. लेकिन एक वर्ष पूरा होने से पहले ही पुलिया जर्जर हो कर टूट रही है.
ग्रामीणों ने बताया कि बार – बार पुलिया निर्माण की मांग करने के बाद किसी तरह पुलिया का निर्माण शुरू हो पाया था. लेकिन पंचायत समिति सदस्य के द्वारा घटिया निर्माण करवाया गया. जिस कारण आने वाले दिनों में आवागमन बाधित हो जायेगा. ग्रामीणों द्वारा आवेदन दिये जाने पर बीडीओ अजीत कुमार ने समुचित जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया.