बिहारीगंज.
बिहारीगंज वाणिज्य समिति धर्मशाला में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के कार्यकर्ताओं की बैठक बुधवार को हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रघुनंदन प्रसाद सिंह ने की. प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के निर्देश के आलोक में संगठन को पंचायत स्तर पर मजबूत करने लोजपा संगठन से प्रखंड क्षेत्र के अधिक से अधिक युवाओं व महिलाओं को जोड़ने की जिम्मेदारी दी गयी है. उन्होंने कहा कि बैठक में पार्टी के अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया. मौके पर जिलाध्यक्ष उपाध्यक्ष मिथलेश कुमार पासवान, गजेंद्र कुमार भारती, मनीषा कुमारी झा, शशि कुमार पासवान, मिथिलेश कुमार, मुकेश पासवान, हनी कुमार, पिंकू पासवान, पंकज पासवान, बबलू शर्मा, जय प्रकाश पासवान आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

