कुमारखंड.
प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया गया. मौके पर लोगों ने मंदिरों में पूजा- अर्चना की. सुबह से ही लोगों ने पूजा कर दही, चूड़ा, तिलकुट, गुड का आनंद लिया. साथ ही बच्चों व युवाओं ने पतंगबाजी किया. मौके पर प्रमुख सिंधी सूर्या, उप प्रमुख नगीना देवी, बीडीओ प्रियदर्शी राजेश पायरट, सीओ आकांक्षा, प्रमुख प्रतिनिधि अरुण कुमार सिंह, उप प्रमुख प्रतिनिधि रवि रोशन कुमार, कुमारखंड थानाध्यक्ष रंजन कुमार, श्रीनगर थानाध्यक्ष राघवेंद्र नारायण, भतनी थानाध्यक्ष राजीव कुमार व बेलारी थानाध्यक्ष वरुण कुमार, जदयू अध्यक्ष संजय कुमार गांधी, जदयू पूर्व अध्यक्ष नवीन कुमार, राजद अध्यक्ष अरुण कुमार, खेमयू जिला सचिव कॉमरेड ललन कुमार, मुखिया डॉ विश्वबंधु बादल, रामअवतार ठाकुर, आयशा खातून, रंभा देवी, फारूक अंसारी, मुमताज खातून, सुरेंद्र प्रसाद ,राजीव कुमार, गुंजन देवी आदि ने पर्व मनाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

