14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नियोजित शिक्षकों का होगा प्रमोशन, सभी नियोजन इकाइयों को डीपीओ ने कार्रवाई का दिया आदेश

नियोजित शिक्षकों का होगा प्रमोशन, सभी नियोजन इकाइयों को डीपीओ ने कार्रवाई का दिया आदेश

एक माह के अंदर कार्रवाई सभी नियोजित शिक्षक जमा करेंगे कागजात

मधेपुरा.

12 वर्ष प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले बेसिक ग्रेड वाले नियोजित शिक्षकों का अगले वेतनमान वाले ग्रेड में प्रमोशन करने का आदेश डीपीओ स्थापना ने जारी किया है. डीपीओ सह डीईओ संजय कुमार ने कहा कि वैसे नियोजित शिक्षक जिन्होंने प्रशिक्षण को 12 वर्ष पूर्ण कर लिया है उन बेसिक ग्रेड के नियोजित शिक्षकों को वित्तीय उन्नयन में प्रमोशन देना है.

डीईओ ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, मुरलीगंज, सिंहेश्वर, आलमनगर और बिहारीगंज नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सह सदस्य सचिव, जिले के सभी प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई, पंचायत नियोजन इकाई को पत्र निर्गत तिथि से एक माह के अंदर अग्रेतर कार्रवाई कर उन्नयन लाभ देने के लिए कार्रवाई करते हुए अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराने का आदेश जारी किया है.

डीपीओ ने कहा कि नियोजित शिक्षकों को 12 वर्ष संतोषजनक सेवा के लिए बिहार पंचायत प्रारंभिक विद्यालय ( नियुक्ति, प्रोन्नति, स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्रवाई व सेवा शर्त) नियमावली 2020 व बिहार नगर प्रारंभिक विद्यालय सेवा (नियुक्ति, प्रोन्नति, स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्रवाई व सेवा शर्त) नियमावली 2020 की कंडिका 16 (2) में वर्णित प्रावधान प्रारंभिक शिक्षक संवर्ग के मूल कोटि के शिक्षक के पद पर योगदान की तिथि अनुमान्य प्रशिक्षण अर्हता प्राप्त करने की तिथि (जो बाद की तिथि हो) से न्यूनतम 12 वर्ष की संतोषजनक सेवा के आधार पर अगले वेतनमान (स्नातक कोटि) में प्रोन्नति दी जायेगी, जिसमें शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा. वे प्रोन्नति के फलस्वरूप इस कोटि के शिक्षक अपने ही कोटि में रहेंगे. अतः शिक्षक नियोजन नियमावली 2020 की प्रति पत्र के साथ संलग्न कर भेजते हुए अनुरोध है कि अपने-अपने नियोजन अंतर्गत नियोजित शिक्षकों को उपरोक्त के आलोक में वित्तीय उन्नयन का लाभ एक माह के अंदर देने के लिए अग्रेत्तर कार्रवाई करते हुए अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराएं. डीपीओ सह डीईओ ने इसकी प्रतिलिपि बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष को भी प्रतिलिपि देकर कार्य में सहयोग करने को कहा है. सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि अपने अपने प्रखंड अंतर्गत सभी नियोजन इकाई को अपेक्षित सहयोग करें.

नियोजित शिक्षकों में खुशी

प्रमोशन के लिए दर-दर भटक रहे नियोजित शिक्षकों में यह जानकर खुशी है कि उन्हें अगले ग्रेड उन्नयन के लाभ का आदेश पत्र निर्गत हो गया.

नियोजित शिक्षकों ने कहा कि वे लोग अपनी पुरानी नौकरी को नहीं छोड़ सकते. सरकार नियोजित शिक्षकों के नियमावली के दबाकर उनके हक के साथ खेलवाड़ करने पर आतुर है. जो उन्हें कतई मंजूर नहीं है. सरकार अगर शिक्षकों को सम्मान देंगे तो शिक्षक भी गुणवत्ता शिक्षा में अपनी अहम योगदान देने का काम करेंगे. अगर शिक्षा विभाग के अधिकारी नियमानुसार नियमावली के अनुकूल समय समय पर लाभ नहीं देते हैं, तो शिक्षक अपनी हक के लिए कोर्ट का शरण लेते रहेंगे. जिससे शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel