मधेपुरा. सदर प्रखंड के माणिकपुर चौके के समीप एनएच 106 स्थित विदेश्वर धाम मंदिर में रविवार को गणिनाथ गोविंद सेवा परिवार के श्रद्धालुओं की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में एनएच डिवीजन मधेपुरा, सीएसजी इंजीनियर्स ग्रुप जयपुर एवं जिला भू अर्जन पदाधिकारी द्वारा एनएच 106 के चौड़ीकरण कार्य को लेकर निजी भूखंड खेसरा संख्या 1435 के अधिग्रहण करने पर रोष व्यक्त किया गया. बैठक में कहा गया कि खेसरा संख्या 1435 पर 1991 से ही विदेश्वर धाम मंदिर अवस्थित है. यहां पर कई देवताओं का समूह है और इस जमीन को एनएच डिवीजन द्वारा अधिग्रहण कर लोगों की आस्था को नजर अंदाज किया गया है. जमीन अधिग्रहण को लेकर क्षेत्र के श्रद्धालुओं एवं गोविंद गणिनाथ परिवार के लोगों में रोष व्याप्त है. बैठक में गोविंद गणिनाथ परिवार के लोगों ने कहा यदि एनएच डिवीजन समय रहते जमीन अधिग्रहण को लेकर कोई ठोस निर्णय नहीं लेती है, जिससे की लाखों लोगों के आस्था के कें द्र विंदेश्वर धाम की अक्षुण्णता बरकरार रहे अन्यथा क्षेत्र के लोग आंदोलन को बाध्य हो जायेंगे. मौके पर अजय गुप्ता, विनोद कुमार, राधा वल्लभ साह, मनोज कुमार, तरुण प्रसाद साह, अनुग्रह साह, चंदन किशोर यादव, संजीव यादव प्रमोद कुमार, भूषण कुमार आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
एनएच डिवीजन द्वारा जमीन अधिग्रहण को लेकर बैठक
मधेपुरा. सदर प्रखंड के माणिकपुर चौके के समीप एनएच 106 स्थित विदेश्वर धाम मंदिर में रविवार को गणिनाथ गोविंद सेवा परिवार के श्रद्धालुओं की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में एनएच डिवीजन मधेपुरा, सीएसजी इंजीनियर्स ग्रुप जयपुर एवं जिला भू अर्जन पदाधिकारी द्वारा एनएच 106 के चौड़ीकरण कार्य को लेकर निजी भूखंड खेसरा संख्या 1435 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement