फोटो – 13 कैप्शन – जीवछपुर पैक्स का सिहपुर में स्थित गोदाम गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र के जीवछपुर पैक्स में ऊंची कीमत पर खाद खरीदने पर किसान विवशनहीं दी जा रही किसानों को खाद की रसीद रसीद के लिए पैसा नहीं होने की बात कह रहे पैक्स अध्यक्ष प्रतिनिधि, मधेपुरा जिले के गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र के जीवछपुर पैक्स में बाजार भी ऊंची कीमत पर यूरिया बेची जा रही है. मजबूर किसान बाजार दूर होने के कारण पैक्स से ही उंची दर पर यूरिया खरीदने के लिए विवश हैं. वहीं दूसरी ओर किसानों को इसकी रसीद भी नहीं दी जा रही है. जीवछपुर पैक्स अध्यक्ष रविशंकर चौधरी पंचायत के सिंहपुर गांव में पैक्स केंद्र चलाते हैं. यहीं से खाद की बिक्री भी की जा रही है. इन दिनों गेहूं की फसल के लिए यूरिया की काफी मांग है. लेकिन जहां बाजार में यूरिया का बैग 284 तथा 294 में उपलब्ध है वहीं इस पैक्स में 284 की जगह 330 तथा 294 की जगह 340 रूपये लिया जा रहा है. इसके लिए किसानों को कोई रसीद भी नहीं दी जा रही है. किसान मो रूस्तम ने बताया कि उन्हें बाजार से खाद लेने सिंहेश्वर जाना होगा जो 10 किलोमीटर दूर है. वहां खाद लाने में काफी महंगा पड़ जायेगा इसलिए पैक्स ही खाद खरीद ली है. नीम कोटेड यूरिया के लिए उन्होंने 340 रूपये कीमत दिया. वहीं मो कमाल और रोशन ने भी यही शिकायत की. पैक्स के सदस्य विंदेश्वर मेहता ने पैक्स अध्यक्ष पर पैक्स का संचालन ठीक से नहीं करने का आरोप लगाया. वहीं इस मामले में पैक्स अध्यक्ष रविशंकर चौधरी ने कहा कि वह लागत के अनुसार ही किसानों से कीमत ले रहे हैं. वहीं रसीद नहीं के सवाल पर उन्होंने कहा कि पैक्स के पास इतने पैसे नहीं हैं कि रसीद छपा सकें.
BREAKING NEWS
बाजार में 284, पैक्स में 340 में बिक रहा यूरिया
फोटो – 13 कैप्शन – जीवछपुर पैक्स का सिहपुर में स्थित गोदाम गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र के जीवछपुर पैक्स में ऊंची कीमत पर खाद खरीदने पर किसान विवशनहीं दी जा रही किसानों को खाद की रसीद रसीद के लिए पैसा नहीं होने की बात कह रहे पैक्स अध्यक्ष प्रतिनिधि, मधेपुरा जिले के गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement