शंकरपुर.
पुलिस ने वाहन जांच के दौरान रविवार की संध्या स्कार्पियो से 2.25 लीटर शराब बरामद कर चार युवकों को गिरफ्तार किया. इस संबंध में थानाध्यक्ष रिजीव कुमार ने कहा कि रविवार की संध्या सअनि हरिवल्लव कुमार, गृह रक्षक हरेराम कुमार एवं प्रिंस कुमार के साथ वाहन जांच कर रहे थे. इस दौरान शंकरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोरकाही स्थित नहर पुल के पास स्कार्पियो जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर- बीआर43 एक्स 9686 को चेकिंग के लिए रोका. स्कार्पियो सवार चालक उतर कर भागने का प्रयास किया. पुलिस बल के सहयोग से चालक व तीन युवकों को पकड़ लिया. चालक परसा निवासी योगेंद्र दास के पुत्र शिवनाथ दास, परसा निवासी सुरेंद्र यादव के पुत्र प्रभात शंकर, परसा निवासी अनमोल राय के पुत्र अखिलेश कुमार व लाही निवासी प्रदीप कुमार बताया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

