21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोलीकांड में घायल युवक की हुई मौत

उदाकिशुनगंज : थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव के पास पुरैनी जाने वाली एसएच 58 पर रविवार की रात बदमाशों की गोली से जख्मी युवक प्रमोद कुमार (26) की मौत इलाज के दौरान हो गयी. युवक की मौत भागलपुर ईलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में हो गयी. गौरतलब है कि हथियारबंद बदमाशों ने […]

उदाकिशुनगंज : थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव के पास पुरैनी जाने वाली एसएच 58 पर रविवार की रात बदमाशों की गोली से जख्मी युवक प्रमोद कुमार (26) की मौत इलाज के दौरान हो गयी. युवक की मौत भागलपुर ईलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में हो गयी.

गौरतलब है कि हथियारबंद बदमाशों ने रविवार की रात युवक को गोली मार कर बाइक लूट ली. घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश भाग निकले. बाद में सूचना मिलने पर ससुराल गांव के लोगों ने जख्मी प्रमोद कुमार को उदाकिशुनगंज पीएचसी में भर्ती कराया. जहां गंभीर वस्था को देखते हुये युवक को भागलपुर रेफर कर दिया, जहां रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया.
उदाकिशुनगंज पुलिस ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया अपनाया. थानाध्यक्ष शशिभूषण सिंह ने बताया कि अबतक परिजन का लिखित शिकायत नहीं मिला है. शिकायत मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर ली जायेगी. यद्यपि पुलिस हत्यारे का पता लगाने में जुटी हुई है. घटना के 24 घंटे बाद भी घटना का वास्तविक कारण सामने नहीं आ
पाया है.
हाथ की नहीं छूटी थी मेहंदी उजड़ गया सुहाग
उदाकिशुनगंज : प्रखंड क्षेत्र एचएच 58 पर लक्ष्मीपुर के समीप गोलीकांड में हुये घटना में घायल प्रमोद की मौत हो गयी. मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया. गम्हरिया थाना क्षेत्र के जोगबनी गांव वार्ड 14 के रामदेव यादव का पुत्र प्रमोद कुमार की शादी 12 दिसंबर को पुरैनी प्रखंड क्षेत्र के बालाटोल गांव निवासी मुरली यादव की तृतीय पुत्री प्रतिभा कुमारी के साथ संपन्न हुई थी. अभी तक प्रतिभा के हाथ की मेंहदी भी नहीं छूटी है.
प्रमोद की पत्नी रो रो कर यह कह रही थी कि अब हम केकर सहारे रहबे हो बाबू…. माना जा रहा है कि बाइक लूटने के दौरान ही बदमाशों ने युवक को गोली मार दी. गोली युवक के सीने में लगा. युवक को एक ही गोली लगने की बात सामने आ रहा है. सोचनीय पहलू है कि युवक के पास से बदमाशों ने मोबाइल और पैसे नहीं लिये. इस वजह से तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे है.
प्रमोद 21 दिसबंर को ही बाइक खरीदी ही थी. जहां 22 दिसंबर को बाइक से ससुराल जा रहा था. रविवार को घटना बाद जख्मी युवक अपने मोबाइल से ससुराल गांव वालों को सूचना दी, जहां सूचना पर ससुराल वाले पहुंचे व जख्मी युवक को उदाकिशुनगंज अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक के गंभीर स्थिति को देखते हुये अन्यत्र रेफर कर दिया है. सूचना पर पुलिस भी पहुंची.
जहां मौके पर पहुंच कर मामले की पड़ताल की. वहीं अस्पताल में पुलिस ने घटना की जानकारी ली. इस बाबत उदाकिशुनगंज थानाध्यक्ष शशिभूषण सिंह ने बताया कि परिजनों के द्वारा आवेदन नहीं मिला है. लेकिन पुलिस जांच जारी है. जल्द ही हत्यारे का पता लगाकर कार्रवाई की जायेगी.
अधेड़ की संदेहास्पद अवस्था में मौत
पुरैनी. थाना क्षेत्र के वंशगोपाल पंचायत के भटौनी गांव में बीते रात्रि एक अधेड़ की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. शव पानी से भरे गड्ढे में मिला.
सोमवार की सुबह में घटना की जानकारी जब पुलिस को मिली तो पुलिस मृतक के घर पहुंची, जहां थानाध्यक्ष को उसके परिजनों सहित आसपास के लोगों ने बताया कि उसकी मौत पानी में डूबने की वजह से ही हुई है. पोस्टमार्टम कराये जाने के सवाल पर मृतक के परिजनों ने इनकार कर दिया. इससे थानाध्यक्ष को लौटना पड़ा. जानकारी अनुसार उक्त टोला निवासी रमेश मेहरा घर से कुछ दूरी पर स्थित बासा सोने गया था.
सोमवार को सुबह में ग्रामीणों ने गड्ढे में शव देखा, जबकि ग्रामीणों की दबी जुबान की माने तो उसकी मौत महज तीन फीट पानी से भरे गड्ढे में डूबने से नहीं हुई है. बल्कि अवैध संबंध की वजह से उसकी हत्या कर साक्ष्य को मिटाने के उद्देश्य से उसके शव को उक्त गड्ढे में फेंक दिया गया.
ग्रामीणों की दबी जुबान से ही मृतक रमेश मेहरा का गांव के ही एक महिला के साथ अवैध संबंध रहने की बात सामने आयी है. थानाध्यक्ष सुबोध यादव ने बताया कि गांव में मृतक के परिजनों सहित कई अन्य लोगों से पूछताछ के बाद पानी में डूबने की वजह से ही मौत होने की बात सामने आयी है. साथ ही मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से लिखित रूप से इनकार कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें