मधेपुरा : जिला महिला संघ ने रानी लक्ष्मीबाई की जयंती मनायी. इस दौरान महिलाओं ने रानी लक्ष्मीबाई की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर देश की स्वतंत्रता में उनके महत्वपूर्ण योगदान को याद किया गया.
Advertisement
अंग्रेजों के विरुद्ध प्राणों की आहुति देने वालों में लक्ष्मीबाई का नाम सर्वोपरी
मधेपुरा : जिला महिला संघ ने रानी लक्ष्मीबाई की जयंती मनायी. इस दौरान महिलाओं ने रानी लक्ष्मीबाई की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर देश की स्वतंत्रता में उनके महत्वपूर्ण योगदान को याद किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महिला संघ जिलाध्यक्ष रीता राय ने लक्ष्मीबाई की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अंग्रेज़ों […]
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महिला संघ जिलाध्यक्ष रीता राय ने लक्ष्मीबाई की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अंग्रेज़ों के विरुद्ध युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देने वाले योद्धाओं में वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई का नाम सर्वोपरी माना जाता है. 1857 में उन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम का सूत्रपात किया था और अपने शौर्य से उन्होंने अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दिए थे. देश के लिए उनके त्याग व बलिदान को भारतवासी हमेशा याद रखेंगे.
मौके पर भाजपा महिला मोर्चा महामंत्री कुमारी साबरमती, महिला संघ उपाध्यक्षा अर्पणा कुमारी ने भी लक्ष्मीबाई को नारी सशक्तिकरण का बेहतरीन उदाहरण बताते हुए, उनके जीवन से सभी को प्रेरणा लेने की बात कही.
निभा झा, श्वेता सिन्हा, अर्चना कुमारी, इंदुला देवी ने भी उनके जीवन चरित्र को हर महिलाओं के लिए आदर्श बताया. उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई के इतिहास में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की वीरता की गाथा अमर है. उपस्थित सभी महिलाओं द्वारा सुभद्रा कुमारी चौहान द्वारा लिखित कविता झांसी की रानी का काव्यपाठ किया गया. पल्लवी ने स्वरचित कविता बेटी हूं मैं, अभिशाप हूं नहीं के माध्यम से बेटियों को कभी किसी से कम न आंकने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement